फटाफट

Special Electoral Revision: मतदाताओं की सुविधा के लिए बनाए गए 20 फेसिलिटेशन सेंटर,

Special Electoral Revision: विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 के तहत आरा नगर निगम क्षेत्र में जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया के निर्देश पर मतदाताओं की सुविधा के लिए 20 फेसिलिटेशन सेंटर बनाए गए हैं।  इन सेंटरों की स्थापना का उद्देश्य मतदाताओं की सुविधा है। यहां मतदाता गणना प्रपत्र भरने, जमा करने और उससे जुड़ी समस्याओं का समाधान करवा सकते हैं।

वार्ड के हिसाब से सेंटर तय किए गए हैं। वार्ड 1 और 2 के लिए गांगी रैन बसेरा गांगी में सेंटर है। वार्ड 3 से 6 के लिए सिद्धनाथ मंदिर के पास बिंद टोली में, वार्ड 7 से 10 के लिए नागरी प्रचारिणी जिला स्कूल आरा में सेंटर बनाया गया है। वार्ड 11 से 14 के लिए अंबेडकर कॉलोनी सामुदायिक भवन, वार्ड 15 से 18 के लिए जापानी फॉर्म वार्ड 16 में, वार्ड 19 से 22 के लिए हरखेन कुमार ज्ञानस्थली महादेवा रोड पर सेंटर है।

वार्ड 23, 24, 37 और 38 के लिए तपेश्वर सिंह इंदू महिला कॉलेज वार्ड 37 में सेंटर है। वार्ड 25 से 28 के लिए यशोदा कन्या विद्यालय अबरपुल, वार्ड 30 से 33 के लिए मोनाको कुंवर मध्य विद्यालय खारा कुंआ भलुहीपुर, वार्ड 29, 34 और 35 के लिए मूकबधिर स्कूल धरहरा में सेंटर है। वार्ड 39 से 41 के लिए सामुदायिक भवन जवाहर टोला वार्ड 40 में, वार्ड 42 और 43 के लिए आंगनबाड़ी केंद्र कुशवाहा धर्मशाला अनाइठ में सेंटर है। वार्ड 35 और 36 के लिए सामुदायिक भवन श्रीटोला आरा, वार्ड 44 और 45 के लिए सूर्य मंदिर पावरगंज में सेंटर बनाया गया है।

सभी वार्डों के लिए आरा नगर निगम कार्यालय में भी सुविधा केंद्र है। हर सेंटर पर नगर निगम के कर संग्राहक, वार्ड जमादार, स्वच्छता साथी और सामुदायिक संसाधन व्यक्ति की प्रतिनियुक्ति की गई है।