फटाफट

Soft Tennis Championship: भोजपुर जिले से 9 खिलाड़ियों का सब जूनियर सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप में हुआ चयन

Soft Tennis Championship: आगामी 27 से 31 मार्च 2025 तक लुधियाना में 18वीं सब जूनियर सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप होगी। इसमें भोजपुर जिले से 9 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। इनमें 6 बालक और 3 बालिका वर्ग के खिलाड़ी शामिल हैं। इनका चयन राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों में से किया गया। इसके बाद ट्रायल और 5 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित हुआ। कुल 16 खिलाड़ियों का चयन किया गया, जिनमें 8 बालक और 8 बालिका वर्ग के हैं।

इनका प्रशिक्षण पटना स्थित नसीब स्पोर्ट्स अकादमी में हुआ। यहीं से बिहार सॉफ्ट टेनिस टीम का चयन किया गया। बिहार सॉफ्ट टेनिस महासचिव धर्मवीर कुमार ने इन खिलाड़ियों का चयन किया। भोजपुर जिले से कोच भी टीम के साथ जाएंगे। बालक टीम के कोच होशियार सिंह सागर और बालिका टीम की कोच संजना श्रीवास्तव होंगी। टीम की रवानगी से पहले भोजपुर सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. पी सिंह और सचिव डॉ. रणजीत भूषण ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि जीत सिर्फ जिले के लिए नहीं, बल्कि देश के लिए भी होनी चाहिए। चयनित खिलाड़ियों में यश कुमार सिंह, अभिनव रंजन, सौम्यजीत रॉय राजभर, ऋषिराज शर्मा और नितिन आनंद शामिल हैं। बालिका वर्ग में अन्वी और माही का चयन हुआ है। भोजपुर सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन के सचिव डॉ. रणजीत भूषण ने यह जानकारी दी।