Site icon Ara Live

Social security Pension: ज़िले में सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों के खाते में कुल 30.96 करोड़ प्राप्त, फ़ोन पर मैसेज आते ही चमक उठे महिलाओं के चेहरे

Social security Pension: सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों के खाते में बढ़ी हुई दर पर राशि देने पर पेंशन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 1 करोड़ 11 लाख से अधिक लाभार्थियों के खातों में 1227.27 करोड़ रुपये की बढ़ी हुई राशि डीबीटी माध्यम से हस्तांतरित की गई।

इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भोजपुर जिले के नागरी प्रचारिणी सभागार में किया गया। भोजपुर जिले में छह प्रमुख सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के अंतर्गत जून 2025 माह के लिए 2,81,043 लाभुकों को प्रति लाभार्थी ₹1100 की दर से कुल ₹30.96 करोड़ की राशि सीधे उनके खातों में भेजी गई।कार्यक्रम के दौरान कोइलवर प्रखंड के लोदीपुर गांव की लाभुक प्रभावती देवी ने मुख्यमंत्री की इस जनहितकारी पहल की प्रशंसा की और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से मिले लाभों को साझा किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए प्रभावती देवी से बात भी की।

माननीय पंचायती राज मंत्री सह प्रभारी मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा पहले लाभार्थियों को ₹400 मासिक पेंशन मिलती थी, जो महंगाई के इस दौर में अपर्याप्त थी। जनता और जनप्रतिनिधियों की मांग को मानते हुए मुख्यमंत्री जी ने इसे बढ़ाकर ₹1100 कर दिया,यह राज्य सरकार की संवेदनशीलता और जनकल्याण के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने कार्यक्रम में उपस्थित लाभुकों को संबोधित करते हुए राज्य सरकार द्वारा संचालित 6 सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी और लाभुकों से फीडबैक भी प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि बढ़ी हुई पेंशन राशि से वृद्धजन, विधवा एवं दिव्यांगजनों के जीवन यापन में अब अधिक सहूलियत होगी। जिले के सभी राजस्व ग्रामों, पंचायतों, प्रखंडों एवं जीविका ग्राम संगठनों में पेंशन महोत्सव उत्साहपूर्वक आयोजित किया गया, जिससे पूरे जिले में जनजागरूकता और सहभागिता का सकारात्मक वातावरण बना।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त गुंजन सिंह, अपर समाहर्ता, नगर आयुक्त, नगर निगम सामाजिक सुरक्षा उप निदेशक, सहायक निदेशक, दिव्यांगजन सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, डीपीओ आईसीडीएस, प्रभारी पदाधिकारी विकास शाखा, उप निदेशक आत्मा एवं बड़ी संख्या में पेंशनधारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version