Site icon Ara Live

SIR meet: जिले के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर हुई बैठक

SIR meet: भोजपुर के समाहरणालय सभागार में बुधवार को विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 को लेकर बैठक की गई।अध्यक्षता भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त विशेष प्रेक्षक नजमुल होदा ने की। बैठक में भोजपुर जिले के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष, सचिव एवं प्रतिनिधि शामिल हुए।

बैठक का उद्देश्य पुनरीक्षण कार्य की प्रगति की समीक्षा करना एवं राजनीतिक दलों से सुझाव प्राप्त करना था। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने निर्वाचक सूची के अद्यतन कार्य की पारदर्शिता व निष्पक्षता पर संतोष जताया। उन्होंने बताया कि निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी समय-समय पर अद्यतन सूचनाएं साझा कर रहे हैं, जिससे प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी हुई है। विशेष प्रेक्षक ने कहा कि सभी दल नए मतदाताओं के नाम जोड़ने, मृत अथवा स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने की प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी निभाएं ताकि त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार की जा सके। उन्होंने बीएलए-2 की शीघ्र नियुक्ति का भी अनुरोध किया ताकि पुनरीक्षण प्रक्रिया में सभी पक्षों की भागीदारी सुनिश्चित हो सके।

बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया, उप विकास आयुक्त गुंजन सिंह, अपर समाहर्ता डॉ शशि शेखर, उप निर्वाचन पदाधिकारी दिवाकर दास सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version