Site icon Ara Live

Shahpur Panchayat By-election: पंचायत उपचुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न, शाहपुर प्रखंड में कुल 33.06 प्रतिशत हुआ मतदान

Shahpur Panchayat By-election: बुधवार को हुए पंचायत उपचुनाव में शाहपुर प्रखंड में कुल 33.06 प्रतिशत मतदान हुआ। इसकी जानकारी बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी शत्रुंजय कुमार सिंह ने दी। उपचुनाव के तहत प्रखंड के लालू के डेरा में मुखिया, सरना व भरौली पंचायत में सरपंच तथा गौरा एवं दामोदरपुर पंचायत में पंचायत समिति के सदस्य पद के लिए मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर प्रत्याशियों के भाग्य को इवीएम में सील कर दिया गया। पांच पंचायतों के 72 मतदान केंद्रों पर वोट डाले गये।

गौरा पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 225 वार्ड 05 में सुबह मतदान शुरू करने के लिए जैसे ही इवीएम खोली गयी, उसमें तकनीकी खराबी आ गयी। जिसके बाद उक्त मतदान केंद्र पर इवीएम को बदलना पड़ा। इसके बाद वोटिंग शुरू हो पायी। हालांकि, उपचुनाव में मतदान के प्रति मतदाताओं में उत्साह नहीं दिखा। पांचों पंचायतों के मतदान केंद्रों पर सुबह से शाम तक पुरुष व महिला मतदाता सामान्य रूप से आते रहे। किसी भी मतदान केंद्र पर लंबी कतार नहीं दिखी।

जायज़ा लेते रहे ज़िलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारी

उपचुनाव के दौरान डीएम तनय सुलतानिया, एसपी राज, उपविकास आयुक्त गुंजन सिंह चुनावी व्यवस्था का जायजा लेते रहे। इस दौरान डीएम ने मतदाताओं के प्रपत्रों के अपलोड करने कार्यों का निरीक्षण करते दिखे। इंडिया गठबंधन के चक्का जाम और ट्रेड यूनियन हड़ताल के बीच मतदान की तिथि थी। इस बाबत सभी अधिकारी दुरुस्त रहे। हर बात की सतर्कता व जानकरी रखी गई। उनके प्रयास से शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न हुआ।

वोटिंग समाप्त होने के बाद सीलबंद इवीएम को शाहपुर स्थित हरिनारायण उच्च विद्यालय में बनाए गए वज्रगृह में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया। जिसकी निगरानी के लिए दंडाधिकारी के साथ शस्त्र बलों की तैनाती की गयी है। उपचुनाव के तहत डाले गये मतों की मतगणना हरिनारायण उच्च विद्यालय में 11 जुलाई को सुबह के आठ बजे पूर्वाह्न से शुरू किया जायेगा।

Exit mobile version