Site icon Ara Live

Shahabad Commissionary: शाहाबाद कमिश्नरी की माँग को लेकर होगा चरणबद्ध आंदोलन, बैठक कर लिया गया निर्णय

Shahabad Commissionary: पुराने शाहाबाद के चारों जिले भोजपुर, बक्सर, कैमूर एवं रोहतास को मिलाकर शाहाबाद कमिश्नरी का निर्माण करने एवं मुख्यालय आरा में बनाने की माँग रोज़ बढ़ रही है। इस मांग के समर्थन में गुरुवार को कोर कमेटी एवं मार्गदर्शक मंडल के सदस्यों की एक संयुक्त बैठक ममता सभागार, आरा में संपन्न हुई। अध्यक्षता शाहाबाद कमिश्नरी निर्माण संघर्ष समिति के संयोजक धीरेंद्र प्रसाद सिंह ने की।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि चरणबद्ध आंदोलन करना होगा। आंदोलन को तेज करने के लिए लोगों के बीच जागरूकता आवश्यक है। इसे लेकर प्रथम चरण में शहर के सभी प्रमुख स्थानों पर 20 सितंबर 2025 को नुक्कड़ सभा कर लोगों को कमिशनरी के फ़ायदे बताने होंगे। दूसरे चरण में 21 तारीख को मशाल जुलूस शहर के प्रमुख मार्गों पर निकाला जाएगा। 23 सितंबर को आरा बार एसोसिएशन के तत्वावधान में शाहाबाद कमिश्नरी एवं उसके औचित्य के विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। शहर में विशाल प्रदर्शन करने का निर्णय भी लिया गया है। साथ हीं यह तय किया गया कि वरिष्ठ सदस्यों के अनुभव के साथ युवा सदस्यों की सहभागिता तय की जाएगी। जहां मार्गदर्शक मंडल में वरिष्ठ सदस्य होंगे, वहीं कोर कमिटी में युवाओं को भी ज़िम्मेदारी मिलेगी।

बैठक में शामिल प्रमुख क्रांतिकारी साथियों में डॉ दिवाकर पांडे, भाई ब्रह्मेश्वर, सुशील तिवारी, डॉ जितेंद्र शुक्ला, डॉ राज पांडे, अशोक कुमार मिश्रा, अशोक मानव, डॉ रघुवर चंद्रवंशी, अधिवक्ता देवेंद्र प्रसाद, अमरेंद्र कुमार, छोटू सिंह, अमित पांडे, निकेश पांडे, मणिभूषण श्रीवास्तव, हरेंद्र सिंह, चंदन तिवारी, डॉ शशि शेखर सिंह, अभिषेक चौरसिया, कृष्णेन्दु, अभिषेक, अंशु शेखर चौधरी, राजकुमार सिंह, दीपक अकेला, ऋतुराज चौधरी, रविंद्र नाथ सिंह, राम सकल भोजपुरिया, जोगिंदर सिंह, अशोक कुमार चौधरी समेत कई लोग थे।

Exit mobile version