Shahabad Commissionary: पुराने अविभाजित शाहाबाद जिला को आधार मान शाहाबाद कमिश्नरी बनाने की माँग उठने लगी है। यह माँग शाहाबाद कमिश्नरी सर्वदलीय निर्माण संघर्ष समिति ने उठायी है। बुधवार को एक बैठक कर शाहाबाद कमिश्नरी सर्वदलीय निर्माण संघर्ष समिति ने विभाजित होकर निर्मित ज़िला भोजपुर, बक्सर, कैमूर एवं रोहतास को मिलाकर शाहाबाद कमिश्नरी निर्माण करने एवं उसका मुख्यालय आरा में बनाने की मांग की।
संघर्ष समिति के संयोजक धीरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि वर्ष 1996 से सर्वदलीय संघर्ष समिति शाहाबाद को कमिश्नरी बनाने की मांग करते आ रहा है। बिहार में जिस किसी की भी सरकार रही शाहाबाद को कमिश्नरी का दर्जा नहीं दे पाया। संघर्ष समिति के संरक्षक भाई ब्रह्मेश्वर ने कहा कि आरा में घुड़सवार पुलिस का प्रांतीय मुख्यालय है, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय है , मेडिकल कॉलेज है व इंजीनियरिंग कॉलेज है फिर भी सरकार शाहाबाद को कमिश्नरी का दर्जा नहीं दे पाई। जबकि शाहाबाद कमिश्नरी बनने का सभी शर्तें पूरा करती है। दूसरी तरफ समिति के संरक्षक वरिष्ठ जेपी सेनानी सुशील तिवारी ने सितंबर माह तक शाहाबाद कमिश्नरी की घोषणा की मांग की है।
समाज सेवी व पूर्व निगम पार्षद डॉ जितेंद्र शुक्ला ने कहा कि सभी शर्तों को पूरा करने के बाद भी कमिश्नरी का दर्जा ना मिलना यहाँ के लोगों का मनोबल तोड़ने जैसा है। अपने हक़ की हर चीज़ के लिए संघर्ष ही करना पड़ता है। निराशा होती है जब यहाँ से विजित जनप्रतिनिधि यहाँ के मुद्दे नहीं उठाते। पर, हमलोग समाजसेवी है, संघर्ष की लड़ाई में पीछे नहीं हटेंगे।
इस बाबत समिति के प्रतिनिधि मंडल द्वारा आगामी 5 सितंबर को भोजपुर जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र दिया जाएगा। साथ हीं, 6 सितंबर को जगदीशपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र देकर शाहाबाद को कमिश्नरी एवं आरा को मुख्यालय बनाने की घोषणा करने की मांग की जाएगी।
इस दौरान वरिष्ठ समाजसेवी डॉ दिवाकर पांडे, सरंक्षक अवधेश कुमार पांडे, सरंक्षक रामकुमार सिंह ने भी हर तरह से मदद करने और आंदोलन में सहयोग देने की बात की । सभा में संघर्ष समिति के समाज सेवी गुरु नारायण सिंह, वरिष्ठ सहयोगी अशोक मिश्रा, मणि भूषण सिन्हा, नरेंद्र सिंह, विजय सिंह , गुरु चरण सिंह , सचिन सिन्हा, संतोष श्रेयांश ने भी अपने-अपने विचार के साथ एक स्वर में कमिश्नरी घोषित करने की माँग रखी।
युवाओं में अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री छोटू सिंह ,समाजसेवी पूनम सिंह, यशवंत नारायण, एबीवीपी के प्रान्तीय पदाधिकारी राज पांडे , विश्व हिंदू परिषद के जिला सयोंजक अमित पांडे , युवा समाजसेवी निकेश पांडे, इंजीनियर राहुल रंजन, हर्ष वर्धन सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे।

