Shabuddin’s Son Osama in Ara: भोजपुर जिले के गड़हनी सहिला पुल के पास शनिवार को राजद के राज्य परिषद सदस्य श्रीनिवास यादव ने दावते-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया। दावते-ए-इफ्तार में राजद के पूर्व नेता शहाबुद्दीन के बेटे व युवा नेता ओसामा शहाब पहुंचे। वे आयोजन के मुख्य अतिथि थे।
दावते-ए-इफ्तार में पहुंचने के बाद ओसामा का राजद के नेताओं के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान भोजपुर बक्सर के एमएलसी राधाचरण शाह, राजद के पूर्व विधायक बिजेंद्र यादव समेत अन्य कद्दावर नेता मौजूद थे। बिजेंद्र यादव ने ओसामा शहाब को शॉल देकर सम्मानित किया। इस दौरान ओसामा ने इफ्तार पार्टी में शिरकत कर रोजा खोला।
इफ्तार में मौजूद पूर्व विधायक विजेंद्र यादव ने कहा कि श्रीनिवास की तरफ से आज इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इस इफ्तार में हिंदू, मुस्लिम, सिख-ईसाई समेत सभी धर्म के लोग शामिल हुए। इसमें सीवान के ओसामा शिरकत किए हुए है।
शहाबुद्दीन साहब आज हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनकी कमी को पूरा करने के लिए ओसामा इफ्तार पार्टी में शामिल हुए है। ओसामा के आने का मुख्य उद्देश्य इस इलाके में शांति, अमन-चैन बना रहे। पहली बार ओसामा भोजपुर की धरती पर आएं। भोजपुर की तरफ से इनका जोरदार स्वागत किया गया है।
मौके पर आयोजनकर्ता श्रीनिवास ने बताया कि रमजान की इस पवित्र महीने में हर साल हम इफ्तार पार्टी का आयोजन करते हैं। हर साल कोई ना कोई प्रदेश स्तर के बड़े नेता हमारे इफ्तार पार्टी में शामिल होते हैं। गड़हनी के युवाओं की मांग की पर इस बार शहाबुद्दीन साहब के बेटे ओसामा साहब को बुलाया गया है।
इस रमजान के महीने में हिंदू मुस्लिम एकता के लिए यह आयोजन हर साल करता हूं। गड़हनी के सभी हिंदू मुस्लिम भाई एक साथ रहते हैं। उसी का परिणाम है जो आज हम लोग इफ्तार पार्टी का बड़ा आयोजन किए है। ओसामा जी का हम लोग फूल माला के साथ उनका भव्य स्वागत किए हैं।


 
			 
			 
			 
			