Senior Citijens demand concession in rail tickets: आरा वरिष्ठ नागरिकों को रेलवे टिकट में छूट नहीं मिली तो सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन देशभर में चरणबद्ध आंदोलन करेगा। यह चेतावनी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरेंद्र प्रसाद सिंह ने दी। वे राष्ट्रीय कार्य समिति और भोजपुर जिला समिति की बैठक को रविवार को संबोधित कर रहे थे।
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि देश में वरिष्ठ नागरिकों की संख्या 10 करोड़ 80 लाख हो चुकी है। इसके बावजूद केंद्र सरकार उनके साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। संगठन के संरक्षक राघव प्रसाद सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. दिवाकर पांडे, उपाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि कोरोना काल में केंद्र सरकार ने रेलवे टिकट में मिलने वाली छूट अस्थायी रूप से बंद की थी। लेकिन बार-बार आश्वासन के बावजूद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अब तक छूट बहाल नहीं की है।
जिला अध्यक्ष हरेंद्र सिंह, संयुक्त महामंत्री भारत भूषण मिश्रा, कोषाध्यक्ष रविंद्र नाथ, जोगेंद्र सिंह, प्रोफेसर अमरेंद्र कुमार ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को 60 वर्ष की उम्र से ही आयुष्मान कार्ड की सुविधा मिलनी चाहिए। बैठक में कई प्रस्ताव पारित किए गए। इनमें प्रमुख मांगें थीं—राष्ट्रीय स्तर पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए वृहद योजना की घोषणा, अनुमंडल स्तर पर ओल्ड एज होम का निर्माण, देश के सभी 797 जिलों में चलंत मेडिकल सेवा की शुरुआत, वरिष्ठ नागरिकों के परिजनों को असाध्य रोग या श्रद्धा क्रम में छुट्टी की सुविधा, हवाई यात्रा में 50% छूट देना। पहले से चल रहे ओल्ड एज होम में दवा, भोजन और सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था की मांग भी की गई।

