School Closed due to Flood: गंगा नदी में लगातार पानी बढ़ रहा है। इस वजह से बाढ़ का पानी अब कई स्कूलों को अपने लपेटे में ले चुका है। एहतियातन जिले के तीन प्रखंडों के 71 विद्यालयों को बंद करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को दिया है। बाढ़ से प्रभावित विद्यालय पांच अगस्त से नौ अगस्त तक बंद रहेंगे।
उन्होंने कहा है कि जिन विद्यालयों को बंद किया जा रहा है, उन विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक, शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को छात्र-शिक्षक अनुपात के मद्देनजर प्रखंड अंतर्गत अन्यत्र विद्यालयों में शिक्षण कार्य के लिए संबंध करना सुनिश्चित करेंगे। वहीं, बाढ़ से वर्तमान विद्यालयों के अतिरिक्त यदि अन्य कोई विद्यालय प्रभावित होते हैं, तो ऐसी स्थिति में अविलंब उन विद्यालयों की सूची जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराएं, ताकि आगे कार्रवाई की जा सके। बंद किये गये विद्यालयों में शाहपुर प्रखंड के 55, बड़हरा के 15 एवं कोईलवर के एक विद्यालय शामिल हैं।

