Site icon Ara Live

School Bus accident: बच्चों को लेकर बांध से जा रही थी स्कूली बस, बेक़ाबू होकर गड्ढे में गिरी, कई बच्चे घायल

School Bus accident: भोजपुर के बहोरनपुर थाना क्षेत्र के बहोरनपुर बांध पर सोमवार सुबह स्कूल बच्चों से भरी बस बेकाबू होकर सड़क किनारे करीब पांच फीट गहरे गड्ढे में गिर गई। हादसे में करीब 12 बच्चे घायल हो गए, जिनमें से 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि हादसे का कारण बस की रफ्तार तेज होना था। रफ्तार तेज होने की वजह से ड्राइवर ने बस पर से अपना कंट्रोल खो दिया और बस बेकाबू होकर हादसे शिकार हो गई।

हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बहोरनपुर थाना की पुलिस को इसकी जानकारी दी। तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल बच्चों को इलाज के लिए बिहिया पीएचसी पहुंचाया, जबकि गंभीर रूप से चोटिल बच्चों को प्राइवेट अस्पताल में एडमिट कराया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि रोजाना की तरह बस स्कूली बच्चों को लेकर जा रही थी। इसी दौरान बहोरनपुर बांध के पास बेकाबू होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई।

स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि सड़क चौड़ी नहीं है और सड़क किनारे बलुई मिट्टी गिरा दिया गया, जिसके कारण अक्सर छोटे हादसे होते रहते हैं। गांव के लोगों के मुताबिक, बस का ड्राइवर पीछे से आ रही एक गाड़ी को पास यानी साइड दे रहा था। इसी दौरान बस का चक्का बलुई मिट्टी पर चला गया, जिससे बस बेकाबू हो गई थी।

Exit mobile version