SB College: राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार के तहत विश्व जनसंख्या दिवस पर शुक्रवार को एस.बी. कॉलेज आरा में जागरूकता कार्यक्रम हुआ। यह आयोजन सेहत केंद्र के नोडल पदाधिकारी डॉ. राकेश कुमार रंजन के नेतृत्व में हुआ। उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण, शिक्षा, जागरूकता, परिवार नियोजन के उपाय और स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता पर विस्तार से बात की।
विशिष्ट अतिथि डॉ. अरविंद कुमार ने युवाओं को जागरूक करने के कई पहलुओं पर व्याख्यान दिया। कॉलेज की प्राचार्य डॉ. पुनम कुमारी ने कहा, इस तरह के आयोजन से कॉलेज को गर्व होता है। सेहत केंद्र की सहायक नोडल पदाधिकारी डॉ. श्वेता सिंह ने इस वर्ष के थीम को समझाया। उन्होंने कहा, युवाओं को निष्पक्ष और आशावान दुनिया में अपने मनचाहे परिवार बनाने के लिए सशक्त बनाना इस वर्ष का उद्देश्य है। उन्होंने युवाओं को सोच-समझकर निर्णय लेने और समाज में सकारात्मक भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में डॉ. पूजा कुमारी, डॉ. राजलक्ष्मी, डॉ. एसडी. सिंह, डॉ. अशोक तिवारी, डॉ. पंकज, डॉ. डीपी. राय, डॉ. राधिका, डॉ. आदित्य कुमार आनंद, डॉ. शिवशंकर, डॉ. मुन्ना ज्योति और डॉ. एमके. गिरी मौजूद रहे। छात्रों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। पीयूष, अमित, नीतीश, राजीव सहित कई छात्र उपस्थित रहे। अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ. राकेश कुमार रंजन ने किया।

