Site icon Ara Live

Say No to Drug addiction: नशीली दवाओं के दुरुपयोग और तस्करी के खिलाफ शपथ समारोह, नशे के ख़िलाफ़ युवाओं को किया जागरूक

Say No to Drug addiction: जिला विधिक सेवा प्राधिकार भोजपुर की ओर से गुरुवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में नशीली दवाओं के दुरुपयोग और तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस पर शपथ समारोह हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश भारत भूषण भसीन ने की। यह आयोजन राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली और बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश पर किया गया।शपथ समारोह में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, न्यायिक पदाधिकारी और न्यायालय कर्मी मौजूद रहे। सभी ने शपथ ली कि नशीली दवाओं के दुरुपयोग को रोकने में सहयोग करेंगे। किसी भी प्रकार के हानिकारक या अवैध पदार्थ का सेवन नहीं करेंगे। युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करेंगे। नशे से दूर रहकर स्वस्थ जीवन जीने का संकल्प लिया गया।

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि नशीली दवाओं और पदार्थों का अवैध प्रचलन देशभर में बढ़ रहा है। इससे युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। नशे की लत के कारण वे किसी उपयोगी कार्य में नहीं लग पाते। उन्होंने कहा कि समाज में जागरूकता फैलाना जरूरी है। इस मौके पर प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय आशुतोष कुमार, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम शैलेंद्र कुमार पांडा व अन्य थे।

Exit mobile version