Site icon Ara Live

Sansad meet DRM: सांसद सुदामा प्रसाद DRM से मिले, ज़िले के रेलवे सुविधाओं से सम्बंधित कई योजनाओं और माँगो के क्रियान्वयन को लेकर रखी बात

Sansad meet DRM: आरा सांसद सुदामा प्रसाद ने शुक्रवार को रेलवे संबंधित विभिन्न मांगों को लेकर दानापुर डिवीजन के डीआरएम जयंत कुमार चौधरी से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान सांसद सुदामा प्रसाद ने आरा पूर्वी रेलवे गुमटी स्थित फुट ओवर ब्रिज को अविलंब निर्माण कार्य चालू करने, पटना-कोटा का ठहराव बिहिया में करने की बात रखी।

साथ हीं आरा-बलिया रेल मार्ग जिसका सर्वे हो चुका है, उसे अविलंब निर्माण कार्य करने को कहा। इसके साथ ही आरा माल गोदाम को यथावत आरा में रखना, आरा रेलवे स्टेशन परिसर में रेलवे अस्पताल या तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को बनाने,अमृत काल योजना के तहत आरा में 1500 फीट भवन का निर्माण करने, प्लेटफार्म नंबर 2-3 को ऊंचा करने के लिए 17 करोड़ की लागत से बनेगा, पटना दानापुर आरा के बीच शाम 7:30 बजे मेमू ट्रेन का परिचालन करने, बिहिया रेलवे ओवरब्रिज को मरम्मत करने, बनाही फुट ओवरब्रिज का निर्माण करने, बनाही में काशी पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस का ठहराव करने, जमीरा में फुट ओवरब्रिज का निर्माण करने, कुलहड़िया में रेलवे फुट ओवरब्रिज बनाने, किउल से लेकर मुगलसराय तक तीन या चार रेल लाइन का निर्माण करने की मांग रखी।

इन सारे मुद्दों को लेकर सांसद सुदामा प्रसाद ने डीआरएम से मुलाकात की। इस दौरान डीआरएम ने इन सभी मांगों पर सकारात्मक बात करते हुए इसे जितना जल्द हो सके पूरा करने का आश्वासन दिया।

इसे लेकर सांसद सुदामा प्रसाद ने कहा कि हम इन सवालों को लेकर लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं और लोकसभा के अंदर इन महत्वपूर्ण विषयों पर जोर ढंग से उठाते हुए सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया है। आज डीआरएम से भी सकारात्मक बात हुई।

डीआरएम ने सांसद सुदामा प्रसाद को अंगवस्त्र एवं गुलदस्ता भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। इस बाबत जानकारी भाकपा-माले जिला कार्यालय सचिव दिलराज प्रीतम ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी।

Exit mobile version