Samiksha Baithak: मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी तनय सुलतानिया ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक की। जिले में मतदाता सूची में लिंगानुपात महिलाओं की वृद्धि और अहर्ता प्राप्त नए युवाओं को जोड़ने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है।
बैठक में निर्वाचक सूची को अद्यतन और समावेशी बनाने के लिए कई अहम निर्देश दिए। इसके साथ डीएम ने संबंधित बीएलओ व अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी। कहा कि निर्वाचन कार्यों में लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई होगी। निर्वाचक सूची में लिंगानुपात सुधारने के लिए सभी योग्य महिलाओं का अनिवार्य रूप से पंजीकरण किया जाए। सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी और सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी फॉर्म-6 के संग्रहण और डिजिटाइजेशन की प्रक्रिया तेज करें। मतदान केंद्रों पर अधिकतम महिला मतदाताओं के नाम जोड़े। लिंगानुपात सुधारने के लिए जीविका दीदी, आंगनबाड़ी सेविका, डीलर और विकास मित्रों के माध्यम से फॉर्म-6 का संग्रह कर संबंधित बीएलओ या प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय में जमा करें।

