Samanway samiti Baithak: भोजपुर के समाहरणालय सभागार में सोमवार को जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता डीएम तनय सुल्तानिया ने की। बैठक में विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा की गई। डीएम ने निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि गणना प्रपत्रों की अपलोडिंग में तेजी लाएं। मृत, प्रवासित और डुप्लीकेट मतदाताओं का डेटा शीघ्र अपलोड करें। डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत आयोजित विशेष शिविरों में मिले आवेदनों के निष्पादन की भी समीक्षा हुई। डीएम ने कहा कि सभी सेवाओं के तहत मिले आवेदनों का त्वरित निष्पादन हो। लाभार्थियों को समय पर सेवाएं मिलें। सभी बीडीओ से मॉडल टोला निर्माण की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गई।
संबंधित विभागों के नोडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि आपसी समन्वय से टोलों में जरूरी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराएं। सभी सीओ को लंबित एनओसी मामलों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करने को कहा। भूमिहीन परिवारों के बीच पर्चा वितरण और भूमि उपलब्धता की प्रक्रिया भी जल्द पूरी करने का निर्देश दिया। एसडीओ औरत एडीएम को सभी बिंदुओं पर सतत अनुश्रवण करने को कहा गया। बैठक में सिविल सर्जन डॉ. एडीएम डॉ. शशि शेखर, सभी एसडीओ, सहायक निदेशक दिव्यांगजन नीतीश कुमार, डीआरडीए निदेशक मनोरंजन कुमार पांडेय, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, डीसीएलआर व अन्य रहे ।

