Site icon Ara Live

Samagra Shahri Vikas Yojna: समग्र शहरी विकास योजना अंतर्गत संचालित योजनाओं की हुई समीक्षा बैठक, जनप्रतिनिधियों द्वारा अनुशंसित 79 योजनाओं पर चर्चा

Samagra Shahri Vikas Yojna: उप विकास आयुक्त कार्यालय में गुरुवार को मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के अंतर्गत संचालित विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक की गई। अध्यक्षता उप विकास आयुक्त गुंजन सिंह ने की। बैठक में जिले के जनप्रतिनिधियों द्वारा अनुशंसित 79 योजनाओं पर चर्चा की गई। डीडीसी ने सहायक अभियंता, बुडको को निर्देशित किया कि इन सभी योजनाओं की तकनीकी स्वीकृति अविलंब सुनिश्चित की जाए, ताकि कार्य में किसी प्रकार की देरी न हो। बैठक में बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 की 18 लंबित योजनाओं में से 16 योजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है, जबकि 2 योजनाओं का टेंडर 25 अगस्त को किया जाना है।

डीडीसी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि इन दोनों योजनाओं का कार्य 25 सितंबर 2025 तक हर हाल में प्रारंभ कर दिया जाए। बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि 11 योजनाओं के लिए संवेदक को कार्यादेश जारी कर दिया गया है, जिन्हें सितंबर 2025 के अंत तक पूर्ण करना अनिवार्य होगा। वित्तीय वर्ष 2025-26 की 32 योजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है, जिनमें से 20 योजनाओं का टेंडर हो चुका है। डीडीसी गुंजन सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिया कि इन सभी योजनाओं का निष्पादन 20 सितंबर 2025 तक हर हाल में सुनिश्चित किया जाए। डीडीसी ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Exit mobile version