Sahara India Case: सहारा से बेसहारा हुए लोगों ने अपनी माँगो के साथ सहारा इंडिया संघर्ष मोर्चा और विश्व भारती सेवा संघ के बैनर तले आरा कलेक्ट्रिएट पर प्रतिवाद सभा का आयोजन किया। सभा की अध्यक्षता सहारा इंडिया संघर्ष मोर्चा के राज्य सचिव कामरेड राजू प्रसाद ने की।
सभा में सहारा समूह के निवेशकों को शीघ्र उनका अपना रुपये लौटाये जाने की बात रखी गई। सहारा समूह द्वारा निवेशकों के उनके पैसे के नुकसान की भरपाई करने, सहारा इंडिया के भुगतान का आधार आधार कार्ड की जगह सहारा समूह के खाता को ही आधार बनाने की माँग हुई। प्रतिवाद सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले राज्य कमेटी सदस्य व सहारा भुगतान संघर्ष मोर्चा के जिला संयोजक क्यामुद्दीन अंसारी ने कहा कि सहारा इंडिया समूह में पैसा जमा करनेवाले सभी खाताधारकों का पैसा सूद सहित वापस लौटाया जाये। सहकारिता मंत्री अमित साह का कहना है कि 12 करोड़ सहारा निवेशक हैं, जबकि एक करोड़ निवेशकों का ही पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन हुआ है। माले नेता ने कहा कि 11 करोड़ निवेशकों के पैसे का क्या होगा। राजू प्रसाद ने कहा कि सहारा समूह का पैसा शीघ्र लौटाया जाये तथा सभी जिला मुख्यालयों में सहारा भुगतान केंद्र खोला जाये।
इसे लेकर सहारा इंडिया संघर्ष मोर्चा व विश्व भारती सेवा संघ के पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल जिला कार्यालय में जाकर मांग पत्र सौंपा। सहारा इंडिया समूह के प्रतिवाद सभा में शामिल अन्य लोगों में राजू प्रसाद, सियाराम राय, रणधीर कुमार, सुरेंद्र प्रसाद, भाकपा माले जिला कार्यालय सचिव दिलराज प्रीतम, शत्रुघ्न राय, अजीत कुमार सिन्हा, संजय प्रसाद केशरी, अब्दुल वहाब, और अरुण कुमार मौजूद थे।


 
			 
			 
			 
			