Sadar Hospital Marpit: आरा का सदर अस्पताल गुरुवार को रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। उपाधीक्षक कार्यालय के कर्मी और एक्स-रे रूम के कर्मी के बीच मारपीट हो गई। पहले एक्स-रे रूम और फिर ओपीडी भवन के रजिस्ट्रेशन काउंटर के पास एक-दूसरे को घूसे और थप्पड़ मारा। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें मारपीट के दौरान काफी भीड़ देखी जा सकती है।
बताया जा रहा कि एक्स-रे को लेकर विवाद बुधवार को ही शुरू हुआ था, हाथापाई भी हुई थी। पर कल मामला किसी तरह से शांत हो गया। आज अपना गुस्सा निकालने के लिए उपाधीक्षक कार्यालय के कर्मी फिर से पहुंचे और मारपीट करने लगे। मारपीट के दौरान एक्स-रे की मशीन को भी पटक दिया गया। जिसके कारण आज दोपहर के बाद मरीजों का एक्स-रे नहीं हुआ। फिलहाल मारपीट करने वाले फरार हो गए हैं।
बुधवार की शाम उपाधीक्षक कार्यालय के क्लर्क सत्य प्रकाश अपने किसी नजदीकी को एक्स-रे के लिए ओपीडी विभाग के एक्स-रे रूम में ले गए थे। तभी वहां पर एक्स-रे कर रहे कर्मचारी ने उन्हें कुछ देर ठहरने के लिए कहा था। इसी बात को लेकर उन लोगों के बीच कहासुनी और हाथापाई हुई। हालांकि बुधवार की शाम बात खत्म हो गई थी।
गुरुवार की दोपहर क्लर्क सत्य प्रकाश अपने अन्य सहकर्मियों के साथ फिर से एक्स-रे रूम में गए और मारपीट करने लगे। क्लर्क सत्य प्रकाश ने सीएस आवेदन दिया है। जिसमें कहा है कि मेरे साथ कुछ लोगों ने मारपीट की है।
सिविल सर्जन डॉ.शिवेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि मैं फिल्ड में था और अभी ऑफिस आया हूं। इस बीच मुझे कुछ मीडिया बंधुओं और उपाधीक्षक से फोन पर घटना की जानकारी मिली। हमारे कार्यालय में जो कर्मचारी हैं और जो हमारे एक्स-रे विभाग के कर्मी हैं। वे लोग किसी मुद्दे को लेकर आपस में भिड़ गए हैं।
हमारे स्वास्थ्य कर्मी ने आवेदन दिया है। इसके अलावा उन्होंने मुझे कल पर्सनली भी इस मामले की जानकारी दी थी। यह कल की बात है। आज भी वे लोग आपस में भिड़ गए हैं। इसकी जानकारी हमें बाहर से मिली है। अनुशासनहीनता की कार्रवाई होगी। मामले में जो जरूरी कार्रवाई होगी वो की जाएगी।

