फटाफट

Sadar Hospital Ara: प्रसव के बाद माँ को मिलेगा दवाएँ और पौष्टिक आहार से भरपूर जच्चा- बच्चा किट, सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर मिलेगी सुविधा

Sadar Hospital Ara: जननी बाल सुरक्षा योजना के अंतर्गत सदर अस्पताल और सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर अब प्रसव के बाद महिलाओं को जच्चा-बच्चा किट दिया जाएगा। इसमें मां और बच्चे के लिए दवाएं और पौष्टिक आहार रहेगा। सदर अस्पताल प्रबंधक शशिकांत कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल में किट वितरण 15 से 20 दिन में शुरू होने की संभावना है। पोषाहार सामग्री में 200 ग्राम घी, 500 ग्राम नमकीन दलिया, तीन पीस बेसन बर्फी और पतीसा, तीन पीस ठेकुआ, 350 ग्राम प्री-मिक्स खिचड़ी और 350 ग्राम प्री-मिक्स चावल की खीर शामिल होगी। मां और बच्चे के लिए बुखार, गैस, पेट दर्द, नाक बंद होने, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने, खून की कमी दूर करने, हड्डी मजबूत करने, एसिडिटी, कमर दर्द और टांके वाले स्थान की देखभाल के लिए दवाएं रहेंगी। किट में स्वास्थ्य मंत्री मंगला पांडेय का बधाई संदेश और जच्चा-बच्चा की देखभाल से जुड़ी सतर्कता संबंधी जानकारी होगी। इसमें संपूर्ण टीकाकरण की सूची भी दी जाएगी, जिससे पता चलेगा कि कौन सा टीका कब लगवाना है। मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य से जुड़ी विवरणिका में जननी सुरक्षा कार्यक्रम के तहत जांच और इलाज की पूरी जानकारी होगी। गर्भवती और नवप्रसूता महिलाओं की मृत्यु की सूचना देने के लिए डायल 104 टोल-फ्री नंबर जारी किया गया है। सबसे पहले सूचना देने वाले को सरकारी प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र से 1000 रुपये की राशि दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए एएनएम, आशा कार्यकर्ता या नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क किया जा सकता है।

किट में टीकाकरण सहित कई जानकारियां रहेंगी किट में चार महत्वपूर्ण संदेश भी होंगे। इसमें बताया जाएगा कि कौन सा टीका किस बीमारी से बचाव करता है। टीकाकरण के बाद किसी विपरीत प्रभाव पर क्या करना चाहिए। अगले टीके के लिए बच्चे को कब और कहां ले जाना है। टीकाकरण कार्ड को सुरक्षित रखने के निर्देश दिए जाएंगे। परिवार नियोजन की जानकारी भी किट में शामिल होगी। अनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत मजबूत शरीर और तेज दिमाग के लिए आयरन, विटामिन सी और प्रोटीन युक्त आहार लेने की सलाह भी दी जाएगी।