फटाफट

RPF arrested mobile thief: स्टेशन परिसर में दो मोबाइल चोर पकड़ाए, ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत RPF ने पकड़ा

RPF arrested mobile thief: आरपीएफ आरा के निरीक्षक प्रभारी दीपक कुमार के निर्देशन में यात्रियों के बीच सुरक्षा का भाव बनाये रखने के लिए ऑपरेशन यात्री सुरक्षा चलाया गया। अभियान के दौरान गाड़ी संख्या 15484 के कोच संख्या S-4 के अंदर एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में पिट्ठू बैग लिए हुए देखा, जिसकी तलाशी लेने पर बैग के अंदर से एक लॉक अवस्था में मोबाइल बरामद हुआ। जिसका लॉक वह खोल नहीं पाया और स्वीकार किया कि यह मोबाइल उसने किसी यात्री से चुराया है। पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम पिंटू कुमार बताया। वह वार्ड नो 02 कौड़ियां थाना बिहिया का निवासी है।

दूसरे मामले में RPF ने गाड़ी संख्या 63229 के महिलाओं के लिए आरक्षित कोच में एक पुरुष यात्रा को बैठे देखा।  उसके पास भी एक पिट्ठू बैग था जिसे चेक करने पर उसके अंदर से कुल तीन मोबाइल, जिसमें एक आईफोन भी था बरामद हुआ। किसी भी मोबाइल का वह लॉक नहीं खोल पाया और स्वीकार किया कि तीनों मोबाइल उसने यात्रा कर रहे यात्रियों से चोरी की है। पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम मंगरू यादव, पता वार्ड तीन, बाघी थाना बिहिया बताया। आरपीएफ ने दोनों आरोपितों को आगे की कार्रवाई के लिए जीआरपी आरा को सुपुर्द कर दिया।