Roadrage: आरा शहर के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवगंज में रविवार की देर शाम बाईक सवार दो मनचले युवकों की अन्य बाईक सवार युवक से मारपीट हो गई। मारपीट ऐसी की बग़ल के मिठाई वाले की दुकान से निकाल कर छनौटा और कलछूल चलने लगे। घटना रोडरेज की बताई जा रही है, जिसके बाद दो बाइक सवार युवकों में विवाद हो गया। फिर बाइक सवार मनचले युवकों ने दूसरे एक युवक को कलछुल–छनौटा से जमकर पिटाई कर दी।
काफी देर बाद स्थानीय लोगों के बीच–बचाव के बाद मामले को शांत कराया, फिर ज़ख़्मी को ईलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया ।
जख्मी युवक नगर थाना क्षेत्र के आनंद नगर मोहल्ला निवासी बीरेंद्र चौधरी के 33 वर्षीय पुत्र विकास कुमार चौधरी हैं। जख्मी युवक विकास ने बताया कि वो अकाउंटिंग एवं फाइनेंस का काम करते हैं। वो अपने काम से शिवगंज गए थे। इसके बाद काम खत्म होने के बाद बुलेट से वापस घर जा रहे थे। इसी बीच डॉक्टर शकुंतला सिन्हा की गली के पास सामने से लहरिया कट बाइक चलाते हुए लड़के आ रहे थे । उनके ऐसे लहरिया कट चलने से मेरी बाइक असंतुलित हो गई। मैंने उन्हें थी से चलने को कहा तो मनचले युवकों ने गाली–गलौज शुरू कर दिया। फिर दोनों मनचलो ने अपने अन्य दोस्तों को भी फोन कर बुला लिया, उसके बाद बगल की मिठाई दुकान से कलछुल–छनौटा लेकर मुझे मारने लगे। इसके बाद मैने अपने परिजन को फोन कर बुलाया।
ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने बताया कि घायल युवक के सिर में काफीचोट आई है। खून भी काफी बहा है। इमरजेंसी वार्ड में प्राथमिक उपचार किया गया। मामला शांत होने के बाद जख्मी युवक ने इसकी शिकायत स्थानीय थाना पुलिस से की है।

