Site icon Ara Live

Road accident: सवारियों से भरा ऑटो अनियंत्रित होकर पलटा, कई सवार गम्भीर रूप से घायल

Road accident: शहर के टाउन थाना क्षेत्र के सपना सिनेमा मोड़ के समीप रविवार की सुबह सवारियों से भरा ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में ऑटो पर सवार मां-बेटी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. जबकि ऑटो पर सवार एक अन्य महिला व चालक बाल-बाल बच गये. जख्मी मां-बेटी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, घायलों में टाउन थाना क्षेत्र के धनुपरा गांव निवासी स्व.रामबाबू प्रभात की पत्नी सावित्री देवी एवं उसकी पुत्री प्रतिमा भारती शामिल है. इधर, प्रतिमा भारती ने बताया कि दोनों धनुपरा से ऑटो द्वारा जेल रोड सिलाई मशीन बनवाने के लिए आ रही थी. उसी दौरान सपना सिनेमा मोड़ के समीप ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया.

Exit mobile version