Road accident: आरा-बक्सर नेशनल हाइवे -922 पर शाहपुर थाना क्षेत्र के बिलौटी गांव के समीप रविवार की अहले सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। तीन ट्रक आपस में टकरा गए। इस दौरान बीच में रहे ट्रक के चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।
घटना के बाद आगे चल रहा चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी रही। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना शाहपुर थाने की पुलिस को दी गयी। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने हादसे की सूचना उत्तर प्रदेश निवासी मृत चालक के परिजनों को दी। इसके पश्चात पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवायी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के ऐलाऊ थाना क्षेत्र के नगला बन गांव निवासी श्रीराम सिंह के 45 वर्षीय पुत्र जबर सिंह है, जो ट्रक चालक था। रविवार की अहले सुबह तीनों ट्रक बक्सर से पटना की ओर जा रहे थे। इस दौरान बिलौटी गांव के समीप आगे जा रहे ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक ले लिया, जिससे उसके पीछे रहे दोनों ट्रक आपस में टकराते हुए आगे वाले ट्रक में टकरा गये। हादसे में बीच में रहे ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गयी।
इधर, मृत चालक के भतीजे दीपेंद्र सिंह ने बताया कि वह भी ट्रक चालक है। दोनों चाचा-भतीजे उत्तर प्रदेश से ट्रक लेकर शुक्रवार को निकले थे। इसके बाद वह बक्सर टोल प्लाजा के समीप से औरंगाबाद के लिए निकल गया। जबकि, उसके चाचा जबर सिंह ट्रक पर चाय पत्ती लोड कर पटना जाने के लिए निकल गये। इसी बीच बिलौंटी गांव के समीप ट्रक की आपसी टक्कर में उनकी मौत हो गयी।

