Site icon Ara Live

Road accident: अनियंत्रित होकर ट्रक पुल से नीचे गिरा, ड्राइवर समेत 2 लोग घायल

Road accident: आरा-बक्सर फोरलेन पर अनियंत्रित ट्रक पुल के नीचे गिर गया। हादसे में ड्राइवर समेत 2 लोग घायल हो गए। NHAI एंबुलेंस की टीम ने घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। घटना दौलपुर गांव की है।

घायल ड्राइवर की पहचान पटना के दनियांवा थाना क्षेत्र के धनी लाल यादव (33) के तौर पर हुई है। धनी लाल ने बताया कि बुधवार को फतुहा से कोका कोला लेकर बक्सर गया हुआ था। ट्रक खाली करके गुरुवार रात को पटना जा रहा था। इसी बीच पुल पर बैलेंस बिगड़ गया। गाड़ी बेकाबू होकर पुल के नीचे गिर गई। मेरी किस्मत अच्छी थी जो जान बच गई।

सदर अस्पताल में ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने बताया कि युवक के पैर में काफी गंभीर चोटें आई हैं। चेहरे के दाहिनी ओर भी चोट है। प्राथमिक उपचार कर दिया गया है। परिजनों के आने के बाद पटना रेफर कर दिया जाएगा।

Exit mobile version