Site icon Ara Live

Road accident: आरा-बक्सर नेशनल हाईवे पर ट्रक ने मारी ऑटो को टक्कर, चार की मौत, एक दर्जन लोग घायल

Road accident: आरा-बक्सर नेशनल हाईवे पर भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर स्थित फौजी होटल के समीप गुरुवार की सुबह ट्रक ने मुंडन समारोह से वापस लौट रहे सवारी से भरी ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में ऑटो पर सवार चार लोगों घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि ऑटो पर सवार महिला व बच्ची समेत 11 लोग जख्मी हो गए।

हादसे के बाद शाहपुर थाना एवं स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से जख्मियों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। घटना को लेकर आसपास के इलाके में काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। वहीं, घटना के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार, मृतकों में वैशाली जिला के राघोपुर थाना क्षेत्र के नयकापाढ़ी फतेहपुर गांव निवासी मनोज महतो का 7 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार, उसी जिले के गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के छिवकिया गांव निवासी शिव नंदन महतो की 50 वर्षीया पत्नी सुहागी देवी, पटना जिला के शाहपुर थाना क्षेत्र के दाउदपुर गांव निवासी उत्तम महतो की 65 वर्षीया पत्नी शुभाग्या देवी एवं उसी गांव के निवासी मोहन महतो की 65 वर्षीया पत्नी सिरतिया देवी शामिल है।

दुर्घटना में कई लोग घायल हुए हैं। घायलों में पटना जिला के शाहपुर थाना क्षेत्र के दाउदपुर गांव निवासी नारायण महतो, उनकी तीन पुत्री सीमा कुमारी, शिवानी कुमारी, गीता कुमारी,पुत्र कार्तिक कुमार, उसी जिले के खुसरूपुर थाना क्षेत्र के हरदास टोला बिगहा निवासी संजय महतो, उनका पुत्र गोलू कुमार, वैशाली जिला के राघोपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी मनोज पासवान की पत्नी अनीता देवी, उसी जिले के तेरसीया थाना क्षेत्र के छिवकी गांव निवासी कृष्णा महतो की पत्नी प्रमिला देवी, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोठहुला गांव निवासी बिरजा महतो की पत्नी ज्ञानती देवी एवं पुत्र दीपू कुमार शामिल है।

Exit mobile version