फटाफट

Road accident: बेलगाम ट्रक ने ट्यूशन पढ़ने निकली छात्रा को कुचला, घटनास्थल पर ही मौत

Road accident: बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे पर जिले के पीरो थाना क्षेत्र के पर्वतपुर एवं ओझवलिया मोड़ के बीच सोमवार की सुबह बेलगाम ट्रक ने ट्यूशन पढ़ने जा रही के छात्रा को कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। घटना के बाद ट्रक लेकर भाग रहे चालक को स्थानीय ग्रामीणों ने दबोच लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

जानकारी के अनुसार, मृत छात्रा पीरो थाना क्षेत्र के मोथी गांव निवासी उपेंद्र राम की 14 वर्षीया पुत्री रचना कुमारी है। वह 10वीं कक्षा की छात्रा थी। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों का आक्रोश भड़क उठा, जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर घटनास्थल पर ही शव को सड़क के बीचों-बीच सड़क जाम कर दिया गया।आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा करीब सवा तीन घंटे तक सड़क को जाम रखा। सड़क जाम होने के कारण सड़क की दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लगी रही एवं आवागमन पूरी तरह ठप रहा।

सड़क जाम की सूचना पाकर पीरो थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर मुकेश कुमार एवं अंचलाधिकारी लखेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और चालक को गिरफ्तार कर उक्त ट्रक को जब्त कर लिया। उसके बाद पुलिस एवं वहां पहुंचे अन्य अधिकारी आक्रोशित ग्रामीण को समझाने-बुझाने लगे। उनके काफी मशक्कत करने व नगर परिषद द्वारा तीन हजार एवं अंचलाधिकारी के द्वारा 20 हजार रुपये का चेक अनुदान राशि के रूप में देने के बाद उनलोगों ने जाम को हटाया। इसके पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।

मृत छात्रा के बड़े पिता बाबू धनराम ने बताया कि वह प्रतिदिन की भांति सुबह छह बजे अपने अन्य सहेलियों के साथ घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए निकली थी। उसी दौरान पर्वतपुर एवं ओझवलिया मोड के बीच विपरीत दिशा से आ रही बेलगाम ट्रक ने उसे रौंद दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। इसके बाद स्थानीय ग्रामीण द्वारा इसकी सूचना उसके परिजनों को दी गयी। बताया जाता है कि मृत छात्रा अपने दो बहन व एक भाई में दूसरे स्थान पर थी। उसके परिवार में मां संध्या देवी व एक बहन रानी कुमारी एवं एक भाई रजनीश कुमार है।