Site icon Ara Live

Road accident: सड़क पार करते समय छह वर्षीय बच्चे को अज्ञात वाहन ने कुचला, मौत

Road accident: उदवंतनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर अनियंत्रित वाहन ने सड़क पार करते बच्चे को कुचल दिया। अस्पताल पहुंचने से क्रम में मौत हो गई।

मृत बालक की पहचान अनंतपुर निवासी अरविंद तिवारी के छह वर्षीय पुत्र वैभव कुमार के तौर पर हुई है। वह एलकेजी का छात्र था। माता-पिता के साथ एकौना गेट शिव मंदिर के पास किराए के घर में रहता था।

परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वैभव हर दिन की तरह शुक्रवार को मां के साथ शिवनगर कोचिंग जा रहा थ। इस दौरान जीरो माइल के अपनी मां से हाथ छुड़ाकर सड़क पार कर रहा था। तभी विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे रौंद दिया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है। वैभव तीन भाइयों में दूसरे स्थान पर था। परिवार में मां रीमा देवी, दो भाई शिवांश और श्रेयांश है। पिता पूजा पाठ कराने का काम करते हैं। बच्चे की मौत की खबर सुनते ही घर में कोहरामा मच गया। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।

Exit mobile version