फटाफट

Road accident: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने दो महिलाओं को रौंदा, एक की मौत

Road accident: ज़िले के नारायणपुर इलाके में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने दो महिलाओं को रौंद दिया। हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर है। इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतका की पहचान अहिले निवासी दिनेश ठाकुर की पत्नी 23 वर्षीय लालसा देवी के तौर पर हुई है।

मृतका के पति ने बताया कि मेरी पत्नी अगिआंव बाजार गई थी। मार्केट करने के बाद ऑटो से वापस अहिले गांव पहुंची। गाड़ी से उतरने के बाद सड़क के किनारे से घर आ रही थी। इस बीच स्कार्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद ड्राइवर गाड़ी लेकर भागने लगा। इस दौरान दूसरी महिला विजयंती देवी को भी रौंद दिया। गंभीर हालत में दोनों को अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां लालसा देवी की मौत हो गई।

ग्रामीणों ने ड्राइवर का पीछा कर पकड़ा

ग्रामीणों के सहयोग से आरोपी ड्राइवर को अगिआंव में पकड़ा। मामले की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों के बयान के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है।