Site icon Ara Live

Road accident: आरा-पटना नेशनल हाइवे पर दुर्घटना का शिकार हुए शिक्षक हारे ज़िंदगी की जंग, चार दिन पूर्व अज्ञात वाहन ने मारी थी टक्कर

Road accident: आरा-पटना नेशनल हाइवे पर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के सकड्डी चौक पर चार दिन पूर्व सड़क हादसे में जख्मी शिक्षक की मौत हो गयी। ईलाज के दौरान पटना के निजी अस्पताल में उन्होंने सोमवार की सुबह दम तोड़ दिया। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक गीधा थाना क्षेत्र के सोनघट्टा गांव निवासी मनोरंजन पांडेय के 27 वर्षीय पुत्र अंकु पांडेय थे। वे पेशे से शिक्षक थे। वर्तमान में पीरो प्रखंड के तेतरडीह गांव स्थित विद्यालय में पदस्थापित थे। मृतक के दोस्त सीटू कुमार ने बताया कि रविवार की शाम वह अपने स्कूल अंतर्गत मतदाता पुनरीक्षण कार्य कर घर वापस जा रहे थे। इसी क्रम में सकड्डी चौक पर ऑटो से उतरे थे, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी थी। दुर्घटना में वे गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे। उन्हें पहले इलाज के लिए स्थानीय निजी अस्पताल ले ज़ाया गया था। हालत में सुधार ना देखते हुए परिजन उन्हें इलाज के लिए पटना स्थित निजी अस्पताल ले गये। पर ईलाज के दौरान सोमवार की सुबह वे ज़िंदगी की जंग हार गए। इसके बाद परिजन शव को वापस कोईलवर थाने ले आये। जिसके पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया।

मृतक अंकु पांडेय तीन भाई में बड़े थे। उन्होंने वर्ष 2024 में अगस्त माह में नौकरी ज्वाइन की थी। इसी वर्ष 20 अप्रैल को उनकी शादी हुई थी। मृत शिक्षक के परिवार में मां संगीता देवी, पत्नी पायल कुमारी, दो भाई निखिल पांडेय एवं छोटू पांडेय है। इस दुर्घटना ने पूरे परिवार को शोक में डाल दिया।

Exit mobile version