Road Accident: ज़िले में दो अलग-अलग थाना क्षेत्र अंतर्गत सड़क हादसे में महिला समेत चार लोग घायल हो गए। हादसे के बाद सभी को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया।
पहली घटना पीरो थाना क्षेत्र छेदी टोला की है। 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला शांति देवी को बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही महिला जमीन पर गिर पड़ी। परिजनों ने बताया कि दूध लाने जा रही थी। इस दौरान रोड क्रॉस करते समय वाहन की चपेट में आ गई। गंभीर हालत में अस्पताल में एडमिट कराया गया है।
दूसरी घटना आरा-पटना नेशनल हाईवे की है, जहां कायमनगर बाजार के पास ट्रक और ऑटो की टक्कर हो गई। हादसे में ड्राइवर समेत 3 लोग घायल हो गए। एक की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे उचित इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है।
घायलों की पहचान कोईलवर थाना क्षेत्र के पचैना गांव निवासी 60 वर्षीय रामाशंकर प्रसाद, टाउन थाना क्षेत्र के मिल्की मोहल्ला निवासी 55 वर्षीय मो.असलम और धनुपरा के 35 वर्षीय मुन्ना बिंद के तौर पर हुई है।
घायल मुन्ना बिंद ने बताया कि धरहरा से सवारी को लेकर कोईलवर जा रहा था। इस दौरान सामने से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया।

