Site icon Ara Live

RK Singh on lifting prohibition: पूर्व केंद्रीय मंत्री आर के सिंह बोले- शराब बंदी नहीं है प्रभावी, पुलिस शराब बेचने वालों के चक्कर में रह जा रही

RK Singh on lifting prohibition: बिहार में शराबबंदी है। पर धरातल पर कितना है, यह सवाल हमेशा बना रहता है। इसी शराबबंदी को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री व भोजपुर के पूर्व सांसद राजकुमार सिंह ने एक निजी कार्यक्रम के दौरान कहा कि बिहार में शराबबंदी हटा देना चाहिए। नौजवान बर्बाद हो रहे हैं। वो नशा करने लगे हैं। नौजवान घूम-घूमकर शराब बेच रहे हैं। थाना प्रभारी और पुलिसकर्मी सभी भ्रष्टाचार में लिप्त होकर शराब बेचने के चक्कर में है। उन्हें कोई दूसरा काम समझ में ही नहीं आता। उनका यह बयान बहुत चर्चा में आया।

दरअसल, आरके सिंह रविवार शाम बड़हरा प्रखंड के सरैया में भीखम दास के मठिया प्रांगण में आयोजित एक किसान संगठन के कार्यक्रम में पहुंचे थे। वहां वो किसानों की समस्याओं को सुन रहे थे। इसी दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं भी शराबबंदी हटाने के लिए सहमत हूं।

इस दौरान राज कुमार सिंह ने मंच से ही एक कार्यपालक अभियंता को फोन पर जेल भेजने की बात कही। बड़हरा प्रखंड में हो रहे टेंडर में गड़बड़ी के कारण राज कुमार सिंह आग बबूला हो गई। इसके बाद उन्होंने ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता को फोन पर जेल भेजने की धमकी दी।

आरके सिंह ने कहा कि सुनने में आ रहा है किसी विधायक के कहने पर टेंडर मैनेज किया जा रहा है। ऐसे में अगर मुझे खबर लगी कि आप किसी विधायक के कहने पर टेंडर मैनेज कर रहे हैं, तो मैं लिखकर दे रहा हूं कि मैं तुम्हें जेल भेज दुंगा। कोई विधायक कहता है कि टेंडर मैनेज करो, तो कह दो कि मैं नहीं करूंगा। अगर दबाव बनाता है तो मुझसे कहो मैं देख लूंगा।

Exit mobile version