Remeberence Day of Late Vindesh Chandra Pandey: आरा बार एसोसिएशन के तत्वावधान में बुधवार को शाहाबाद के जाने माने वरीय अधिवक्ता स्व बिन्देश चन्द पाण्डेय की 32वीं पुण्यतिथी मनाई गई। उन्हें समर्पित पुष्पांजलि सभा का आयोजन बार एसोसिएशन के मुख्य हॉल मे किया गया।
पुष्पांजलि सभा मे स्व बिन्देश चन्द पाण्डेय के तैलचित्र पर आरा व्यवहार न्यायालय के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश माननीय भारत भूषण भसीन के द्वारा पुष्प अर्पित कर शुरूवात की। इस दौरान उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व की चर्चा की गई।
उन्हें याद करते हुए सरदार विरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि स्व बिन्देश चन्द पाण्डेय मुखर व्यक्तित्व के थे। कोर्ट में उनका बहस बहुत खरा और साफ़ होता था। अधिवक्ता उनसे बहुत कुछ सीखते थे। उनके सुपुत्र अधिवक्ता आनंद वात्स्यायन ने कहा कि वे हमेशा हमलोगों के लिए प्रेरणा रहेंगे।
पुष्प अर्पित करनेवालो मे मुख्य रूप से सदस्य बिहार स्टेट बार काउंसिल पन्नग कुमार त्रिपाठी, लोक अभियोजक राणा प्रताप सिंह, महासचिव मनमोहन ओझा, राम धनी भारती, त्रिलोकीनाथ उपाध्याय, इन्द्र देव पाण्डेय, रामसुरेश सिंह, अनिल कुमार सिंह, अनिल कुमार पाण्डेय दीपकसिंह , रमेश पाण्डेय, कन्हैया ओझा, राम अयोध्या राम, राजेश कुमार सिंह, सत्येन्द्र नारायण सिंह, अजित कुमार पाण्डेय, नागेन्द्र सिंह, जितेन्द्र कुमार सिंह, विकास कुमार, सहित सैकड़ो अधिवक्ता उपस्थित रहे ।

