Site icon Ara Live

Rajyapal visit to Tatari: राज्यपाल के आगमन को लेकर तरारी में उत्साह, विधायक विशाल प्रशांत एवं पूर्व विधायक सुनील पांडेय ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा

Rajyapal visit to Tatari: भोजपुर जिला के सुदूरवर्ती प्रखंड तरारी में राज्यपाल के आगमन को लेकर तरारी विधानसभा के लोगो मे काफी उत्साह है. बिहार के राज्यपाल मो आरिफ़ खान 23 अप्रैल को बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव के अवसर पर तरारी प्रखंड के डिलिया गांव में 100 बेड के निजी अस्पताल मून शांति मेमोरियल हॉस्पिटल के उद्घाटन के अवसर पर तरारी आएंगे.

आगमन को लेकर आयोजक मंडल ने जोर-शोर से तैयारी प्रारंभ कर दी गयी है. तरारी के युवा विधायक विशाल प्रशांत एवं पूर्व विधायक सुनील पांडेय ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया और आयोजन को लेकर कई दिशा निर्देश भी दिया. अस्पताल के प्रबंधक रविश सिंह ने बताया कि आयोजन को लेकर तरारी विधानसभा के प्रत्येक गांव में निमंत्रण दिया जा रहा है़ वहीं कई समितियां भी बनायी गयी है.

आगमन को लेकर तरारी प्रखंड मुख्यालय से कार्यक्रम स्थल तक बैनर होर्डिंग लगाया जायेगा. वहीं, जदयू नेता अभय विश्वास भट्ट ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार तरारी जैसे पिछड़े इलाके में विधायक विशाल प्रशांत की पहल पर राज्यपाल का आगमन हो रहा है, जो हम सभी के लिए गर्व का पल है. कार्यक्रम में बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव के अवसर पर कुंवर सिंह जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण होगा, उसके बाद तरारी जैसे सुदूर इलाके में 100 बेड के निजी अस्पताल का उद्घाटन होगा एवं यही पर जन सभा का भी आयोजन होगा. अस्पताल के उद्घाटन के अवसर पर मशहूर उद्घोषक रवि रंजन जी के निर्देशन में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा.

इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों में भाजपा नेता राजकुमार कुशवाहा, अभय सिंह, गोपाल जी, वरीय नेता निर्मल राय, रविन्द्र सिंह, नीरज राय, जेडीएस कॉलेज के प्राचार्य प्रो राजीव रंजन, अमरजीत प्रधान, रौशन गुप्ता, अखिलेश सिंह, चंद्रभूषण सिंह, अजित, विजय कुमार सिंह समेत कई मौजूद थे.

Exit mobile version