Site icon Ara Live

Rajaswa Mahabhiyan: DM ने किया आगामी राजस्व महाभियान की समीक्षा, कहा- 75 और 35 दिनों से लंबित दाखिल-खारिज के सभी मामलों का शीघ्र निष्पादन करें

Rajaswa Mahabhiyan: भोजपुर जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में राजस्व विभाग से संबंधित कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में आगामी राजस्व महाभियान 16 अगस्त से 20 सितंबर की तैयारी की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारियों से अभियान के सफल संचालन के लिए की जा रही तैयारियों की विस्तृत जानकारी ली।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अभियान से पूर्व सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली जाये तथा अधिकतम जनजागरूकता के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा दाखिल-खारिज, परिमार्जन तथा आधार सीडिंग से संबंधित लंबित मामलों की गहन समीक्षा की गयी। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि 75 और 35 दिनों से लंबित दाखिल-खारिज के सभी मामलों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित किया जाये। साथ ही परिमार्जन से संबंधित आवेदनों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निष्पादन हो, ताकि आम नागरिकों को समय पर राजस्व सेवाएं प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि मामलों के निष्पादन में गुणवत्ता से कोई समझौता न हो, जिससे भविष्य में न्यूनतम परिवाद उत्पन्न हो। सभी भूमि सुधार उपसमाहर्ताओं को कार्यों के नियमित अनुश्रवण और समयसीमा के भीतर निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

वहीं, अभियान बसेरा के अंतर्गत पर्चा वितरण की प्रक्रिया में तेजी लाने तथा अद्यतन जानकारी को अभियान बसेरा एप पर समय से अपलोड करने का भी निर्देश दिया। इस बैठक में अपर समाहर्ता, प्रभारी पदाधिकारी, राजस्व शाखा, सभी भूमि सुधार उपसमाहर्ता, अंचलाधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Exit mobile version