Site icon Ara Live

Rahul Gandhi will come to Ara: वोटर अधिकार यात्रा के तहत राहुल गांधी 30 अगस्त को आएँगे आरा, जनसभा की रणनीति को लेकर हुई बैठक

Rahul Gandhi will come to Ara: आगामी 30 अगस्त को देश के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का आरा आगमन होने वाला है। वे वोटर अधिकार यात्रा के तहत आरा पहुचेंगे। इसे लेकर भोजपुर जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड और गांवों तक राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। मंगलवार को शहीद भवन स्थित एक निजी होटल में महागठबंधन नेताओं और कार्यकर्ताओं की आवश्यक बैठक हुई, जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा और जनसभा की रणनीति तय की गई।

बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष अशोक राम ने की। जबकि, मुख्य मेहमान के रूप में वोटर अधिकार यात्रा के भोजपुर प्रभारी और झारखंड के बेरमो विधायक कुमार जय मंगल उर्फ अनूप सिंह मौजूद रहे। बैठक में महागठबंधन के सभी घटक दलों के विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।

महाराजा कॉलेज में होगी जनसभा

राहुल गांधी की जनसभा ऐतिहासिक महाराजा कॉलेज में होगी। इसके लिए मंच निर्माण, पंडाल, सुरक्षा व्यवस्था और कार्यकर्ताओं की तैनाती पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि भोजपुर के सभी विधानसभा क्षेत्रों से लाखों लोगों को जनसभा में लाया जाएगा। इसके लिए गांव-गांव में कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है। संगठन स्तर पर बूथ और पंचायतवार लक्ष्य तय किए गए हैं, ताकि राहुल गांधी के आगमन पर आरा में महा जुटान का माहौल बने।

कार्यक्रम में नेताओं ने कहा कि राहुल गांधी की यह सभा केवल भोजपुर ही नहीं, बल्कि पूरे शाहाबाद और आसपास के जिलों के लिए संदेश देने वाली होगी। यह जनसभा लोकसभा चुनाव की तैयारियों को नई धार देगी और महागठबंधन को मजबूत करने में अहम साबित होगी।

महागठबंधन की सभी पार्टियों ने ली अपनी- अपनी ज़िम्मेदारी

बेरमो विधायक कुमार जय मंगल उर्फ अनूप सिंह ने कहा कि इंडिया गठबंधन की तरफ से तीन कोऑर्डिनेटर बनाए गए हैं। विधायक मुन्ना तिवारी, विश्वानाथ राम व पूर्व MLC अजय सिंह शामिल है।

महागठबंधन के 6 सभी पार्टियों के नेता विधायक का कार्यकर्ताओं ने अपनी अपनी जिम्मेदारी ली है। यह यात्रा 30 अगस्त को आरा आयेगा। यात्रा की कुल लंबाई 3 किलोमीटर है, बबुरा पुल होते हुए सक्कडी, धरहरा, सपना सिनेमा के रास्ते शहीद के रास्ते अम्बेडकर चौक पर बाबा साहब को राहुल गांधी,तेजस्वी यादव,मुकेश साहनी व दीपांकर भट्टाचार्य के द्वारा माल्यार्पण किया जाएगा । उसके बाद वीर कुंवर सिंह स्टेडियम के बदले अब महाराजा कॉलेज में जनसभा होगी।

पूर्व विधायक अरुण यादव ने बताया कि संदेश विधानसभा से लाखों लोग यात्रा में शामिल होंगे। पूरे महागठबंधन के नेता एवं कार्यकर्ता पूरे ताकत से लगी हुई है। हम लोगों के नेता राहुल,तेजस्वी,मुकेश सहनी व दीपांकर भट्टाचार्य के साथ कई शीर्ष के नेता मौजूद रहेंगे।

यात्रा पूरे बिहार में सबसे बड़ी और ऐतिहासिक होगी। राजद नेता सोनाली सिंह ने कहा कि SIR के विरोध में जो पदयात्रा चल रही है। हम सब उस यात्रा में शामिल होंगे। आज के बैठक से क्लियर हो गया है कि कार्यक्रम का क्या शेड्यूल है। पूरे दमखम के साथ इस रैली को सफल बनाने के लिए हम लोग लगे है।

Exit mobile version