Site icon Ara Live

R K Singh: भोजपुर के पूर्व सांसद ने कहा- मेरी हार में मेरी ही पार्टी की गलती, साज़िश के तहत हराया गया, विधानसभा चुनाव में उतरने की है तैयारी?

R K Singh: पूर्व केंद्रीय ऊर्जा मंत्री व भोजपुर के पूर्व सांसद आरके सिंह(R K Singh) ने चौंकाने वाला बयान दिया है। आरके सिंह ने अपनी पार्टी पर ही खुद को लोकसभा चुनाव हराने का आरोप लगाया है। आरके सिंह ने कहा, ‘2024 लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए भोजपुरी सिंगर पवन सिंह को भाजपा नेताओं ने पैसा दिया था। भाजपा के कुछ नेताओं ने मुझे षड्यंत्र से चुनाव हराया।’

दरअसल, आरके सिंह का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी ही पार्टी पर षड्यंत्र रचने का आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने अपनी पार्टी के नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘पवन सिंह चुनाव में खड़े हो गए, यह उनकी गलती नहीं थी। ये सब भाजपा की गलती थी।’

जानकारी के मुताबिक, आरके सिंह का यह वीडियो बुधवार का बताया जा रहा है। वो तरारी प्रखंड के कनपहरी में सामुदायिक भवन के उद्घाटन में शामिल होने पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो मैं विधानसभा का भी चुनाव लड़ूंगा।

आरके सिंह ने कहा, ‘आसनसोल से टिकट मिलने के बाद जब गाने वगैरह को लेकर हल्ला हुआ तो भाजपा ने पवन सिंह से कहा कि कहीं और से चुनाव लड़ लीजिए, लेकिन पार्टी ने उनको किसी और दूसरे जगह से टिकट नहीं दिया। जब टिकट नहीं मिला तो पवन सिंह काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय मैदान में उतर गए।’

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा, ‘पवन सिंह खुद निर्दलीय नहीं उतरे थे, बल्कि उन्हें उतारा गया था। हमारे पार्टी के कुछ लोगों की ओर से उन्हें खड़ा कराया गया था।’

आरके सिंह ने कहा

अगर पार्टी के शीर्ष नेताओं ने पवन सिंह से एक बार कहा होता कि आपको चुनाव नहीं लड़ना है, बैठ जाइए, तो पवन सिंह निर्दलीय चुनाव मैदान में नहीं उतरते। पवन सिंह के चुनाव में उतरने से काराकाट में कुशवाहा और राजपूत वोट बंट गए, जिससे उपेंद्र कुशवाहा को हार का सामना करना पड़ा।

पूर्व सांसद ने कहा, ‘कुछ लोगों ने राजनीतिक कारणों से मेरे खिलाफ भी षड्यंत्र रचा और मुझे चुनाव हरवा दिया। षड्यंत्र के बाद भी हमको पौने पांच लाख लोगों ने वोट दिया। हम सभी षड्यंत्रकारियों को पहचान गए हैं। किसी भी षड्यंत्रकारियों को छोड़ेंगे नहीं और ना ही हम कहीं जाने वाले है, यहीं रहेंगे। जैसे ही सबूत मुझे मिल गया, वैसे ही सभी षड्यंत्रकारियों का नाम उजागर कर देंगे।’

‘बिहार के एक-दो नेता हैं, जो नहीं चाहते थे हम चुनाव जीत जाएं। कुछ नेताओं ने तो पैसे भी बांटे। हमारे 60 प्रतिशत बूथों पर कोई पोलिंग एजेंट नहीं पहुंचा। अगर षड्यंत्रकारी को 2025 के विधानसभा चुनाव में टिकट मिला तो उसके खिलाफ हम खड़ा हो जाएंगे।’

Exit mobile version