Site icon Ara Live

Protest of Rajpoot Mahapanchayat: सुमित सिंह के हत्यारे की गिरफ़्तारी ना होने से नाराज़ राजपूत महापंचायत संघ ने जिला प्रशासन के खिलाफ दिया धरना

Protest of Rajpoot Mahapanchayat: विगत दिनों मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव का काम करने वाले सुमित सिंह की हत्या के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से लोगों में नाराज़गी है। इसे लेकर राजपूत महापंचायत संघ ने जिला प्रशासन के खिलाफ रमना मैदान के पास स्थित जे.पी स्मारक पर एक दिवसीय धरना का दिया।

धरनार्थियों ने जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सुमित सिंह के हत्या में शामिल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर स्पीडी ट्रायल चलाकर कठोर सजा दिलाने की मांग की है। रिंकू सिंह ने बताया कि सुमित सिंह हत्याकांड के एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी किसी की भी अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है, ना ही प्रशासन के तरफ से कोई कार्रवाई की गई है। हमारी मांग है कि जल्द से जल्द सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए। इस कांड में शामिल सभी आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए और स्व सुमित सिंह के परिवार को 50 लाख रुपए मुआवजा दिया जाए।

ज्ञात हो कि बड़हरा थाना क्षेत्र के फरहदा गांव निवासी तारकेश्वर सिंह के 37 साल के बेटे सुमित की हत्या 5 सितंबर की रात अपराधियों ने की थी, जब अपने निजी डॉक्टर के साथ कार से उतरने के बाद पैदल घर जा रहा था तभी अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। दो गोली मारकर मौत की घाट उतार दिया था।

पिता तारकेश्वर सिंह के बयान पर जवाहर टोला निवासी दीपक कुमार, उत्तम कुमार और बम बम व रस्सी बागान मोहल्ला निवासी सागर को नामजद और दो एन अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज कराई थी।

पिता ने प्राथमिकी में कहा था कि घटना की रात खाना खाने के बाद अपने भाई ओमप्रकाश सिंह और चचेरे भाई अरुण कुमार सिंह के साथ मोहल्ले की मुख्य सड़क पर खड़े होकर सिगरेट पी रहे थे। इसी दौरान उनका बेटा सुमित कुमार सिंह ड्यूटी समाप्त कर डॉक्टर साहब की गाड़ी सुधार कर घर जाने के लिए गली में घुसा। तभी अचानक दो राउंड फायरिंग की आवाज आई। उन्होंने बताया कि जैसे ही वे और उनके भाई गली की ओर दौड़े। वहां से तीन नामजद आरोपित और दो उन हत्या लहराते हुए भागते हुए दिखे।

Exit mobile version