Protest of Health workers: बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के अंतर्गत संचालित संविदा एएनएम संघर्ष समिति (अर्बन) ने अपनी 14 मांगों को लेकर मंगलवार से चार दिवसीय धरना- प्रदर्शन कार्यक्रम की शुरुआत की। यह धरना सिविल सर्जन कार्यालय परिसर में किया जा रहा है।
अध्यक्षता कर रही समिति की जिला संयोजिका उपासना कुमारी ने कहा कि वर्ष 2021 में शहरी क्षेत्र में टीकाकरण कार्य के लिए राज्य सरकार द्वारा 865 संविदा एएनएम की नियुक्ति की गई थी। उस समय इनका मानदेय 11,500 रुपये तय किया गया था, लेकिन चार वर्षों के बाद भी वेतन वृद्धि नहीं हुई है। वहीं, अन्य संविदा कर्मियों की तरह अवकाश एवं अन्य सुविधाएं भी इन्हें उपलब्ध नहीं कराई जा रही हैं। हाल ही में राज्य के सभी संविदा कर्मियों का वेतन सातवें वेतनमान के सापेक्ष बढ़ा दिया गया, लेकिन संविदा एएनएम को इसका लाभ नहीं मिला।
इस उपेक्षा को लेकर एएनएम में गहरा आक्रोश है। धरना कार्यक्रम में मौजूद एएनएम कर्मियों ने सरकार से मांग की कि उनकी वेतन वृद्धि सहित सभी मांगों पर जल्द विचार किया जाए। मौके पर वर्षा पटेल, ममता कुमारी, लक्ष्मीना कुमारी, शारदा कुमारी, तारा पाल, सविता कुमारी, सीमा कुमारी समेत कई एएनएम कर्मी उपस्थित रहीं।

