Site icon Ara Live

Protest for Shahabad Commissionary: शाहाबाद को कमिश्नरी बनाने की माँग के साथ संघर्ष समिति 16 सितंबर को करेगी महाधरना, चलाया जा रहा जन जागरूकता अभियान

Protest for Shahabad Commissionary: शाहाबाद कमिश्नरी निर्माण संघर्ष समिति अपने आंदोलन को लगातार धार दे रही है। शाहाबाद को कमिश्नरी एवं आरा को मुख्यालय बनाने की माँग के साथ आगामी 16 सितंबर को समिति महाधरना को करने वाली है।

इसे प्रभावी बनाने को लेकर जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को आरा न्यायालय परिसर में जागरूकता अभियान चलाया गया। समिति के सदस्यों ने वहाँ उपस्थित अधिवक्ताओं व अन्य लोगों से इस माँग को समर्थन देने का आग्रह किया। अधिवक्ताओं ने भी समर्थन का आश्वासन दिया।

वरिष्ठ नेता सह समाजसेवी डॉ जीतेन्द्र शुक्ल ने बताया कि कमिश्नरी बन जाने व आरा मुख्यालय हो जाने से कई विकासात्मक कार्य सुचारू रूप लेंगे। अपराध नियंत्रण में सहयोग होगा। हमलोग हार नहीं मानने वाले हैं। शाहाबाद कमिश्नरी निर्माण संघर्ष समिति अपनी माँग को लेकर आगे बढ़ते रहेगी। 16 सितंबर को महाधरना होगा। जनता से अपील है कि हमारा समर्थन करते हुए महाधरना में शामिल हों।

संगठन के तरफ से अभियान में संयोजक धीरेंद्र प्रसाद सिंह, कोर कमेटी के सदस्य अशोक कुमार मिश्रा, डॉ जितेंद्र शुक्ला, यशवंत नारायण, डॉ राज पांडे, चंदन तिवारी, अधिवक्ता गुंजन कुमार समेत कई सदस्य शामिल रहे।

Exit mobile version