Site icon Ara Live

Primary Teacher’s meeting: अपनी समस्याओं को लेकर बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ “गोप गुट” की हुई बैठक

Primary Teacher’s meeting: बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ (गोप गुट) प्रखंड इकाई जगदीशपुर की एक बैठक प्राथमिक विद्यालय नयका टोला में हुई। अध्यक्षता प्रखंड सचिव सुरेंद्र कुमार एवं मंच संचालन प्रखंड अध्यक्ष मनीष कुमार ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट के जिला सचिव धर्म कुमार राम उपस्थित थे।

बैठक में कई बातों पर चर्चा हुई। प्रखंड सचिव सुरेंद्र कुमार ने कहा कि सरकार शिक्षकों को विभिन्न कैटेगरी में बांटकर संवैधानिक अधिकारों का हनन कर रही है। वर्तमान तिथि तक सक्षमता एक और साक्षमता दो के विशिष्ट शिक्षकों का वेतन निर्धारण नहीं कर आर्थिक रूप से परेशान कर रही है। बीपीएससी टीआरई- 1, 2, 3 एवं विशिष्ट शिक्षकों का वेतन निर्धारण कर मूल वेतन में बढ़ोतरी के साथ सेवा निरंतरता का लाभ देने की सरकार से मांग की गयी।

प्रखंड अध्यक्ष मनीष कुमार ने कहा कि सूबे के शिक्षकों का इपीएफओ कटौती नियमित न कर सरकार वित्तीय राशि का घोटाला कर रही है। वेतन की राशि से प्रत्येक माह इपीएफओ की राशि कटौती कर दी जाती है, लेकिन अपनी तरफ से नहीं दी जा रही है। संघ सरकार से मांग करता है की इपीएफओ मद की राशि को सुचारू रूप से कटौती की जाये।

बैठक में जनार्दन सिंह, श्यामपुरी कंचन, मदन कुमार, पूनम कुमारी, पुष्पा कुमारी, उषा कुमारी, किरण कुमारी, मीरा सिंह, संगीता सिंह, लालबाबू राम, आनंद कुमार मेहता, अरविंद कुमार, पिंटू कुमार ठाकुर, हरेराम सिंह यादव, पंकज कुमार ,राहुल प्रसाद, रफत हुसैन, देवेंद्र कुमार, दीनबंधु कुमार, चंदन कुमार सहित अन्य कई शिक्षक उपस्थित रहे।

Exit mobile version