Site icon Ara Live

Primary Teacher’s Association: शिक्षक संघ की बैठक, कहा- सरकार अपना रही भेदभावपूर्ण नीति

Primary Teacher’s Association: बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ इकाई की बैठक आदर्श मध्य विद्यालय नवादा आरा में हुई। बैठक की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह मंटु एवं संचालन जिला सचिव सह् मीडिया प्रभारी मोहम्मद शौकत अली ने किया।

बैठक को संबोधित करते हुए संघ के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह मंटु ने कहा कि शिक्षकों के साथ सरकार भेदभावपूर्ण नीति अपनाते हुए प्रारंभिक से उच्चतर माध्यमिक तक के शिक्षकों को 18 से 20 वर्षों की सेवा के बाद भी प्रोन्नति से वंचित रखा है।  उन्होने कहा कि सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण करने के बावजूद विशिष्ट शिक्षकों को सहायक शिक्षक का दर्जा नहीं मिल रहा एवं उनका वेतन निर्धारण नही हो पा रहा है जो अत्यंत निंदनीय है।

संचालन कर रहे जिला सचिव सह् मीडिया प्रभारी मोहम्मद शौकत अली ने सरकार से मांग किया कि सभी नियोजित, विशिष्ट और विद्यालय अध्यापकों को एकीकृत करते हुए 9300-34800 वेतनमान, राज्यकर्मी जैसी सुविधाएं सेवा निरंतरता और प्रोन्नति सुनिश्चित की जाए। जिला उपाध्यक्ष परमेश्वर पासवान एवं जिला कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र प्रसाद ने शनिवार को विद्यालय का समय मध्यान्तर तक करने की मांग की.शिक्षक नेताओं ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं को लेकर चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा संघ ने की है। इस बाबत 16 जुलाई को जिला पदाधिकारी को मांग पत्र सोपा जाएगा, 19 जुलाई को जिला मुख्यालय में मशाल जुलूस निकाला जायेगा और 22 जुलाई को पटना के गर्दनीवाग में विधानसभा घेराव किया जायेगा।

बैठक में मुख्य रूप से संघ के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह मंटु, जिला कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र प्रसाद, उपाध्यक्ष परमेश्वर पासवान, संजय कुमार सिंह, सदाकत हुसैन, सचिव उपेन्द्र कुमार सिंह, प्रखण्ड अध्यक्ष क्रमशः किंग अभिषेक क्षत्रप, सत्येन्द्र दुबे, विजय कुमार, अरुण कुमार सिंह उर्फ गोरखनाथ सिंह, मोहम्मद असलम रजा, निर्भय कुमार सिंह,नन्द किशोर सिंह,राणा जी सिंह, रितेश कुमार,लालबाबु सिंह, सचिव क्रमशः जयप्रकाश ठाकुर, मोहम्मद आफताब अहमद,लालबाबु यादव, विजय सिंह,ओमप्रकाश गुप्ता, हरेन्द्र कुमार,जगदीशपुर महासचिव चन्द्रदेव कुमार सिंह, हरेन्द्र कुमार सिंह सहित दर्जनों शिक्षक प्रतिनिधि मौजूद थे।

Exit mobile version