फटाफट

Prem Prasang: छोरी- छिपे प्रेमिका से मिलने पहुँचा युवक, परिजनो ने पकड़ा तो करा दी शादी

Prem Prasang: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामपुर मिल्की गांव में युवती से मिलने पहुंचे युवक को परिजनों ने पकड़ लिया. पुलिस की मौजूदगी में आपसी समझौता के बाद दोनों की शादी करायी गयी. जानकारी के अनुसार, युवक बड़हरा के फरना गांव निवासी लुकड़ी पासवान का पुत्र अनिल कुमार तथा युवती मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामपुर मिल्की निवासी सत्येंद्र पासवान की पुत्री करीना कुमारी है.

2024 के मई महीने में लड़की के पिता अपनी बेटी के रिश्ते के लिए फरना गांव निवासी लुकड़ी पासवान के पास गये थे. उस दौरान मोबाइल नंबर से लड़की और लड़के का फोटो का अदान-प्रदान हुआ था, जिसके जरिए लड़की के पास लड़के का संपर्क नंबर पहुंच गया था. जनवरी महीने में लड़की मोबाइल से उसके नंबर पर कॉल आया था, जिसके बाद से दोनों एक-दूसरे से बातचीत करने लगे थे. धीरे-धीरे दोनों में प्रेम हो गया था. इधर, 13 अगस्त की रात करीब बारह बजे अनिल रामपुर मिल्की गांव निवासी लड़की से मिलने के लिए उसके घर गया था. सुबह पहर लड़की की मां ने दोनों को साथ देखा तो शोर मचाया. हल्ला होने पर परिवार और गांव के लोग जुट गये. इसके बाद घर और गांव वालों ने 14 अगस्त की सुबह लड़के के परिजनों को सूचित कर बुलाया गया. सूचना पाकर फरना से पिता समेत अन्य लोग पहुंच गये. उन्हें लड़की पक्ष वालों ने पूरी घटना के बारे में बताया. दोनों की शादी कराने तक का फैसला ले लिया गया. सामान्य शादी की परंपरा की तरह ही घर के आंगन में दोनों की शादी करा दी गयी. लेकिन लड़के के पिता को रिश्ते से ऐतराज था. उन्होंने पुलिस को फोन कर सूचना दे दी. डायल 112 की टीम पहुंच गयी. फिर सामाजिक स्तर पर पहल कर विवाद को सुलझाया गया.