Site icon Ara Live

Prem ka Susaj: मोहम्मद रफी के गानों पर गुनगुनाया सभागार, 55 वीं पुण्यतिथि पर “तुम मुझे यूं भुला न पाओगे” कार्यक्रम आयोजित

Prem ka Susaj: प्रेम का सुसाज संस्था के बैनर तले नागरी प्रचारिणी सभागार में हर दिल अजीज गायक मोहम्मद रफी की 55 वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में “तुम मुझे यूं भुला न पाओगे” कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में कई गायक- गायिकाओं व श्रोताओं ने रफी साहब के अमर गीतों का आनंद लेते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम का उद्घाटन संगीत शिक्षक व गायक धर्मेंद्र कुमार, शिक्षक रमेश कुमार, व्यवसायी राजकुमार, संगीत प्रेमी इकबाल इल्मी और गायिका अंबे शरण ने मो. रफी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया।

गायन की शुरुआत बाल गायिका ऋषिका शर्मा ने तुम मुझे भूल न पाओगे… गीत से की। जिसने माहौल को भावुक बना दिया। इसके बाद एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुतियां हुईं। आदर्श कुमार ने लिखे जो खत तुझे…, नौशाद ने जॉन जानी जनार्दन…, अलका शरण ने एहसान तेरा होगा मुझ पर…, राजकुमार ने ना जा कहीं अब ना जा…, कुमार अनुपम ने बदन के सितारे…, रमेश कुमार ने दिल का सुना साज…, मो. यूसुफ ने अगर बेवफा तुझको…, नवीन पांडेय ने दिल की आवाज भी सुन…, कृष्णकांत मानस ने रहा गर्दिशों में…, और धर्मेंद्र कुमार ने न फनकार तुझसा… जैसे गीतों से दर्शकों को सुनाया। नवीन व सुनीता पांडेय ने एक तेरा साथ हमको दो जहां…, धर्मेंद्र व ऋषिका ने जो वादा किया…, इशारों इशारों में… और अंबे शरण के साथ जन्म-जन्म का साथ है… गाकर समां बांध दिया। राजकुमार व अंबे शरण ने इतना तो याद है मुझे…गीत गाया।

रफी-किशोर की जुगलबंदी को कलाकारों ने किया याद मोहम्मद रफी और किशोर कुमार की दोस्ती को समर्पित फिल्म दोस्ताना का मशहूर गीत बने चाहे दुश्मन जमाना हमारा…धर्मेंद्र और रमेश कुमार ने साझा स्वर में प्रस्तुत किया। धर्मेंद्र कुमार, शमशाद प्रेम और मो. नौशाद ने देशभक्ति गीत मेरे देश प्रेमियों, आपस में प्रेम करो… से कार्यक्रम का समापन किया।

कार्यक्रम का संयोजन व संचालन वरिष्ठ पत्रकार शमशाद प्रेम ने किया। उन्होंने कहा कि रफी साहब भारतीय फिल्म संगीत जगत के अद्वितीय रत्न थे। उनकी आवाज ने प्रेम, भक्ति, दर्द, खुशी – हर भाव को जीवंत कर दिया। वे सिर्फ महान गायक ही नहीं, एक नेकदिल इंसान भी थे।

मौके पर डॉ. विभा कुमारी, डॉ. संजीव कुमार, सुशील कुमार, नाथूराम, सलील भारतीय, पुनीता सिंह, लड्डन खान, कृष्णेंदु, पंकज प्रभाकर, संजीव गुप्ता समेत बड़ी संख्या में संगीत प्रेमी मौजूद रहे।

Exit mobile version