Site icon Ara Live

Prathmik Shikshak Sangh: अपनी माँगो को लेकर DEO से मिले बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ भोजपुर इकाई का प्रतिनिधि मंडल

Prathmik Shikshak Sangh: बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ भोजपुर की बैठक आदर्श मध्य विद्यालय, नवादा में हुई। अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह मंटु ने की। बैठक में राज्य की शिक्षा व्यवस्था एवं शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर विस्तृत चर्चाएं हुईं। साथ ही संघ के सांगठनिक स्थिति पर विचार विमर्श किया गया।

जिलाध्यक्ष ने बताया कि नियोजित शिक्षक, विद्यालय अध्यापक, विशिष्ट शिक्षक को सहायक शिक्षक नामकरण करते हुए 9300-34800 का वेतनमान व प्रोन्नति एवं राज्यकर्मी को मिलने वाले तमाम सुविधा समेत विभिन्न मांगों की पूर्ति को लेकर जिले के शिक्षकों को गोलबंद किया जायेगा। सभी कोटि के शिक्षकों को सदस्यता अभियान से जोड़ कर सभी समस्याओं का समाधान किया जायेगा। बैठक के पश्चात बकाया 15 प्रतिशत का एरियर भुगतान, विशिष्ट शिक्षकों का वेतन निर्धारण एवं बकाया वेतन, 2010 के नियोजित शिक्षकों का समतुल्य वेतन निर्धारण, सभी तरह का एरियर भुगतान, अध्यापक शिक्षकों का इन्क्रिमेंट और हाउस रेंट का निर्धारण सहित अन्य समस्याओं को लेकर डीइओ एवं डीपीओ स्थापना रमेश कुमार पाल से मिलकर समाधान करने की मांग की। डीइओ ने एक सप्ताह के अंदर सभी समस्याओं का समाधान करने को आश्वस्त किया।

बैठक में संघ के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह मंटु, उपाध्यक्ष परमेश्वर पासवान, सदाकत हुसैन, शंकर कुमार, रवींद्र कुमार सिंह, सचिव सह मीडिया प्रभारी मोहम्मद शौकत अली, प्रखंड अध्यक्ष क्रमशः किंग अभिषेक क्षत्रप, विजय कुमार, संतोष कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह उर्फ गोरखनाथ सिंह आदि मौजूद थे।

Exit mobile version