Site icon Ara Live

PM visit of Bihar: प्रधानमंत्री के आगामी दौरे को लेकर बड़े नेता सक्रिय, सभा की सफलता के लिए केंद्रीय मंत्री ललन सिंह व नित्यानंद राय पहुँचे भोजपुर

PM visit of Bihar: पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर एनडीए की ओर से जोरो शोरो से तैयारी की जा रही है। पीएम मोदी 29 मई को दो दिवसीय बिहार दौरे पर आ रहे हैं। आगामी 30 मई को रोहतास जिले के बिक्रमगंज में पीएम मोदी का कार्यक्रम प्रस्तावित है। पीएम मोदी के आगमन को लेकर एनडीए कार्यकर्ता जोर-जोर से तैयारी में लगे हुए हैं। प्रधानमंत्री बिक्रमगंज पहुंचकर शाहाबाद के लोगों को कई सौगात देने वाले हैं। जिसको लेकर लोगों में काफी उत्साह का माहौल है।

कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी को सुनिश्चित करने को लेकर सोमवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता नित्यानंद राय एवं जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता एवं केंद्र सरकार के मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह आरा पहुंचे। जहां भोजपुर जिले के सीमा में प्रवेश करते ही कोईलवर पुल के समीप जदयू कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। ललन सिंह के पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने उनके समर्थन में जिंदाबाद के नारे लगाए। वहीं, नित्यानंद राय का भी ज़ोरदार स्वागत हुआ।

सभा की तैयारी को लेकर भोजपुर जिला एनडीए की बैठक धनुपरा में हुई। अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष संजय सिंह एवं संचालन भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गा राज ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय व अन्य नेताओं ने दीप प्रज्वलन से की। ललन सिंह ने कहा कि डबल इंजन सरकार ने कई विकास कार्य किए हैं। प्रधानमंत्री की सभा में भोजपुर जिले से अधिक से अधिक भागीदारी होनी चाहिए। नित्यानंद राय ने ऑपरेशन सिंदूर का ज़िक्र करते हुए शाहाबाद से भारी समर्थन की उम्मीद जताई। डॉ. जायसवाल ने बिहार के विकास में केंद्र व राज्य सरकार की भूमिका को सराहा। सभा में विधायक अमरेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक विशाल प्रशांत, विधानपार्षद श्रीभगवान सिंह कुशवाहा समेत कई नेता शामिल रहे।

Exit mobile version