फटाफट

PM in Bhagalpur: नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार को “हमारे लाडले मुख्यमंत्री” कह किया संबोधित, CM भी ख़ूब तारीफ़ करते रहे

PM in Bhagalpur: बिहार की जनता भले ही बेरोज़गारी, पलायन या ग़रीबी का दंश झेल रही हो। बिहार भले ही विशेष राज्य का आस लगाए बैठा हो। पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके सहयोगी दल के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एकदूसरे की तारीफ़ में कोई कमी नहीं छोड़ रहे। पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को किसान सम्मान जनसभा में शामिल होने बिहार के भागलपुर आए। जहां उन्होंने एक विशाल किसान सभा को संबोधित किया। प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी प्रधानमंत्री के साथ मंच पर मौजूद रहे। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में सीएम नीतीश कुमार को लाडले मुख्यमंत्री कहकर उनके नेतृत्व की जमकर तारीफ की तो वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी पीएम की तारीफ करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होना है। भाजपा ने भागलपुर में आयोजित किसान सभा के जरिए एक तरह से अघोषित चुनावी शंखनाद कर दिया है। पीएम मोदी भागलपुर आकर हुंकार भरे तो इसकी गूंज बिहार के हर कोने में गयी। सियासी संदेश भी यहां से खूब निकले। पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार एकसाथ खुली जीप से किसानों के बीच से होकर मंच तक गए। वहीं, मंच पर भी दोनों की ट्यूनिंग खूब दिखी।

नीतीश को सम्बोधित करते बोले PM – “हमारे लाडले मुख्यमंत्री”

भागलपुर में आयोजित किसान सम्मान सभा में सोमवार को जब पीएम मोदी ने अपना संबोधन शुरू किया तो सीएम नीतीश कुमार के लिए ‘हमारे लाडले मुख्यमंत्री’ शब्द का प्रयोग किया। उनका यह अंदाज सामने बैठे किसानों और एनडीए कार्यकर्ताओं को खूब भाया। जमकर तालियां बजीं। पीएम ने एकतरफ जहां बिना नाम लिए राजद प्रमुख लालू यादव और राबड़ी देवी पर हमला बोला तो वहीं नीतीश सरकार की जमकर तारीफ की। कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का काफी विकास हुआ है. पीएम ने कहा-‘ ये मोदी है।नीतीश जी हैं, जो किसानों के हक का किसी को नहीं खाने देंगे। ये काम कोई भ्रष्टाचारी नहीं कर सकता।’

CM ने भी प्रधानमंत्री की तारीफ

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ़ करते नहीं थके। उन्होंने अपने संबोधन में 2005 के बाद से चली एनडीए सरकार के कामों की तारीफ की। बिहार की धरती पर आकर किसानों को पीएम के द्वारा सम्मान निधि राशि देने को सौभाग्य बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का हर तरीके से सहयोग मिल रहा है। नीतीश कुमार ने कहा कि जब प्रधानमंत्री आ गए हैं तो इस क्षेत्र के विकास के लिए और भी काम होगा। पूरे बिहार के विकास के लिए काम होगा. सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री पूरे देश में विकास कर रहे हैं। पूरे देश में इनके ही नेतृत्व में काम और बढ़ेगा।