PM Aawas yojna: जिले में पीएम आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों के लिए अच्छी खबर है। जिले के 3463 लाभुकों को पहली किस्त की राशि सोमवार को सीधे बैंक खाते में सौंपी गई। इस दौरान जिले भर के 3463 लाभार्थियों के बीच 40 हजार रुपए की दर से प्रथम किस्त की सहायता राशि का एकमुश्त भुगतान किया गया। इस पर कुल 13 करोड़ 85 लाख 20 हजार रुपए का व्यय हुआ है।
ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत राज्य भर के 75,269 लाभार्थियों के बीच प्रथम किस्त की राशि की स्वीकृति दी। उनके बैंक खातों में 301करोड़ 7 लाख 60 हजार रुपये की पहली किस्त ट्रांसफर की गई। अब तक भोजपुर जिले के अलग-अलग प्रखंडों में चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में लगभग 21 हजार लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का लाभ दिलाया गया है। समाहरणालय सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों के आवास पूर्ण होने पर चाभी सौंपी गई। इस दौरान डीडीसी डॉ. अनुपमा सिंह ने कोईलवर प्रखंड के पांच लाभुकों तोसमी देवी, लक्ष्मीना देवी, रविंद्र कुमार सिंह, शिवजी प्रसाद और राहुल प्रसाद को आवास की चाभी सौंपी। वहीं बड़हरा प्रखंड के पांच लाभुकों उषा देवी, मीरा देवी, मंजु देवी, केसरी कुंवर और पिंटू गिरी को स्वीकृति आदेश दिया गया।


 
			 
			 
			 
			