PK in Bhojpur: बिहार में संपूर्ण क्रांति और व्यवस्था परिवर्तन के उद्देश्य से शुरू की गई “बिहार बदलाव यात्रा” के तहत जनसुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर बुधवार को भोजपुर पहुंचे। एकदिवसीय यात्रा पर आए प्रशांत किशोर का कार्यकर्ताओं ने ढोल- नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया। समर्थकों ने उनका स्वागत पुष्प वर्षा कर एवं माला पहनाकर किया।
प्रशांत किशोर ने सबसे पहले भोजपुर ज़िले के शाहपुर विधानसभा में शाहपुर के हरिनारायण इंटर कॉलेज मैदान में बिहार बदलाव जनसभा को संबोधित किया। संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार विकास पुरुष कहलाएँगे और महंगाई के इस दौर में सिर्फ 400 रुपये वृद्धा पेंशन दे रहे हैं। इतने में किसी का क्या होगा। उन्होंने जनता से वादा करते हुए कहा कि जनसुराज दिसंबर 2025 से 60 साल से ऊपर के हर पुरुष और महिला को 2000 रुपये मासिक पेंशन देगा। उन्होंने कहा कि इस साल छठ के बाद बिहार के युवाओं को 10-12 हजार रुपये की मजदूरी करने के लिए अपना घर-परिवार छोड़कर नहीं जाना पड़ेगा।
शिक्षा में सुधार का ऐलान करते हुए पीके ने कहा कि जब तक सरकारी विद्यालयों में सुधार नहीं हो जाएगा, तब तक आप अपने 15 साल से कम उम्र के बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ाएं और उनकी फीस सरकार भरेगी ताकि गरीब का बच्चा भी अंग्रेजी मीडियम स्कूल में पढ़ सके।
प्रशांत ने लोगों से संकल्प कराते हुए पूछा की आपको अपने बच्चों के लिए वोट देना है। भ्रष्टाचार से मुक्त होना है। हर काम के लिए पैसा लगता है। हर कार्यालय में पैसा माँग जाता है तब काम होता है। नीतीश कुमार को बस कुर्सी की चिंता है। मोदी जी भी वोट माँगने आए तो मत दीजिएगा। वोट आप करेंगे और विकास गुजरात में होगा। यहाँ के लोग मज़दूरी करने जाएँगे, फ़ैक्टरी वहाँ लगेगा। लालू प्रसाद को बस अपने बेटे की चिंता है। आपका बेटा कैसे भी मज़दूरी करे। पढ़ लिख के भी अच्छा नौकरी नहीं मिले, लेकिन उनका नौवाँ पढ़ लड़का को मुख्यमंत्री बनाना है। प्रशांत ने लोगों से कहा कि आपको अपने बेटे के लिए वोट देना है। इनकी नौकरी के लिए देना है। अपने बच्चों के शिक्षा और अच्छे भविष्य के लिए वोट देना है।
आरा के रामलीला मैदान में प्रबुद्ध लोगों संग संवाद
कार्यक्रम के दूसरे चरण में आरा के रमना मैदान स्थित रामलीला मैदान में पहुँचे प्रशांत किशोर ने ज़िले के प्रबुद्ध जनों के साथ संवाद किया। संवाद में हज़ारों की संख्या में जुटे लोगों में से कई लोगों ने प्रशांत के एजेंडे को लेकर सवाल किया। कई लोगों ने बिहार में बढ़ते अपराध और असुरक्षा को लेकर सवाल किया तो कई लोगों ने उद्योग- धंधे बढ़ाने को लेकर सवाल किया। प्रशांत किशोर ने सबका जवाब दिया। प्रशांत ने कहा कि कोई भी बदलाव जनता से होकर गुजरता है। आप खुद चाहेंगे तभी कुछ होगा। अगर आपकी भागीदारी राजनीति में नहीं होगी तो राजनीति कैसे बदल जाएगी। हम जिसे चुंगेंगे, वही हमारा प्रतिनिधित्व करेगा।

मै बिहार के बदलाव के लिए घूम रहा हूँ। लोग मुझे आश्वासन देते हैं, कहते है लगे रहिए इस बार नहीं तो अगले बार 2030 में ज़रूर सफल हो जाइएगा। सीधी बात है कि वे मुझे नहीं खुद को ही बोल रहे होंगे। क्योंकि जब वो बदलाव का अभी और इंतज़ार करना चाहेंगे तो दूसरा क्या ही करेगा। उन्होंने लोग से कहा कि प्रबुद्ध होना और अजीब हो गया है। जिन्हें आगे बढ़ना है वे पीछे रहते है। वोट देने भी नहीं जाते है। अगर आप लड़ेंगे नहीं, अच्छे व्यक्ति को चुनेंगे नहीं तो कैसे बदलेगा बिहार। शिक्षा सुधारना कोई एक दिन का नहीं है। पर सब चाहेंगे तो ज़रूर होगा। प्रशांत किशोर को जितने भी दिन लगे, जब बदलाव के लिए चल पड़े तो चल पड़े, हमको सांत्वना थोड़ी चाहिए। आपका साथ जनता का राज लाएगा।
अपराध और ट्रैफ़िक के लिए आपने कभी वोट हीं नहीं दिया। इसे आपने मुद्दा माना हीं नहीं, तो ये कैसे रुकेगा। आप वोट देते है पाकिस्तान के नाम पर, मंदिर के नाम पर, शराब के नाम पर और सबसे ज़्यादा जाति के नाम पर। जब आप खुद हीं रोज़गार, अच्छी शिक्षा और निरंकुश अपराध को मुद्दा नहीं मानेंगे तो सत्ता में आने वाले क्यों मानेंगे।
इसके साथ ही उन्होंने आरा की जनता से अपील की कि उन्हें और उनके बच्चों को लूटने वाले नेताओं को वोट न दें। अगली बार अपने बच्चों के लिए वोट दें और बिहार में जनता का राज स्थापित करें। बिहार में व्यवस्था परिवर्तन कर जनता का राज स्थापित करने के लिए नेताओं का चेहरा देखकर वोट न करें। चुनाव में वोट लालू, नीतीश और मोदी के चेहरे पर नहीं अपने बच्चों के चेहरे को देखकर दीजिएगा। अगली बार अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए वोट करें।

