PK in Bhojpur: बिहार में संपूर्ण क्रांति और व्यवस्था परिवर्तन के उद्देश्य से शुरू की गई ‘बिहार बदलाव यात्रा’ के तहत जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर बुधवार को भोजपुर आ रहे है।
प्रशांत भोजपुर में दो जन सभा को संबोधित करेंगे। उनकी पहली जनसभा शाहपुर प्रखंड के हरिनारायण हाई स्कूल मैदान में होगी और दूसरी सभा आरा के रामलीला मैदान में होगी।
जन सभाओं से पहले प्रशांत किशोर का जिले में विभिन्न स्थानों पर पार्टी कार्यकर्ताओं और आम जनता द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया जाएगा। जन सुराज के सूत्रधार के आगमन को लेकर पूरे जिले के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है और बुधवार को हजारों की संख्या में लोग उन्हें सुनने के लिए जनसभा में शामिल होंगे।
20 मई से सारण जिले के सिताब दियारा से शुरू की गई ‘बिहार बदलाव यात्रा’ का उद्देश्य बिहार की जनता को व्यवस्था परिवर्तन के लिए जागरूक करना और आगामी विधानसभा चुनाव में जन सुराज के तौर पर एक मजबूत विकल्प जनता के समक्ष रखना। इस यात्रा के तहत प्रशांत किशोर अगले 120 दिन में बिहार के सभी 243 विधानसभा सीटों का दौरा करेंगे और जनता से सीधा संवाद स्थापित करेंगे।बिहार को बदहाली से निकाल कर देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में शामिल करने के सपने को लेकर प्रशांत किशोर राज्यव्यापी यात्रा पर एक बार फिर से निकले हैं।
स्वागत के बैनर- पोस्टर से पटा ज़िला
प्रशांत किशोर के आने को लेकर जिले के कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है। अपनी दावेदारी को मजबूत करने और प्रचार प्रसार के लिए शाहपुर एवं आरा शहर में खूब बैनर- पोस्टर लगाए गए है। ये सभी बैनर मुख्यतः प्रशांत के स्वागत को दिखा रहे है।
भोजपुर जिलाध्यक्ष अभय सिंह ने कहा कि प्रशांत किशोर के आगमन की तैयारी पूरी कर ली गई है। कार्यकर्ता काफ़ी ख़ुश है। सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उन्हें कुण्डेश्वर से ही स्वागत करते हुए साथ हो जायेंगे। वहाँ से पहली सभा के लिए शाहपुर के हरिनारायण उच्च विद्यालय जाएँगे। संबोधन के बाद आरा शहर की ओर कारवां बढ़ेगा। यहाँ रमना मैदान के रामलीला मैदान में जनसभा होगी।

